कार व बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, 10 दिनों पहले ही बना था पिता; घटना के बाद 20 फीट गड्ढे में पलटी कार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार के कारण एक कार व बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इसके बाद अनियंत्रित कार 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गयी। घटना में जहां बाइक सवार युवक की मौत हो गयी वहीं कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। हालांकि कार सवार लोगों के भी जख्मी होने की जानकारी मिल रही है। घटना खानपुर थाना क्षेत्र के हांसोपुर चिमनी के पास सोमवार की देर रात की है।
मृतक की युवक की पहचान बाबूलाल महतो के रूप में की गई है। मृतक रोसड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर के रहने वाला था, जो रानीपरती में बाइक मैकेनिक का काम करता था। बताया जाता है कि बाइक सवार युवक समस्तीपुर से सामान लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने बाइक में टक्कर मार दिया। घटना में बाइक के भी परखच्चे उड़ गये। वहीं घटना स्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया।
हादसा के बाद खानपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों का बताया कि युवक बड़े ही शांत स्वभाव का था। गांव में ही बाइक मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। 10 पहले ही एक बच्चे को उसकी पत्नी ने जन्म दिया था। घटना की सूचना मिलते हैं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।