समस्तीपुर शहर में 24 घंटे में 12 से 15 घंटे काटी जा रही है बिजली, लोग हो रहे हैं परेशान
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहरी क्षेत्रों में इन दिनों 24 घंटे में करीब 12 से 15 घंटे बिजली काटने की विद्युत विभाग की परंपरा बनते ही जा रही है। हालत यह है कि कभी मेंनेटेनेंस के नाम पर तो कभी ट्रांसफॉर्मर बदलने के नाम पर या फिर ब्रेक डाउन और लोड सेडिंग पर बिजली घंटों काटी जा रही है। शहर के टाउन टू में सोमवार रात भी 9 बजे से 12 बजे रात तक बिजली काट दी गयी। वहीं मंगलवार को भी करीब तीन घंटे से अधिक बिजली काटी गयी। इसी प्रकार शहर के टाउन वन, टू और थ्री एरिया में विभिन्न कार्यों को लेकर बिजली लगातार काटी जा रही है। आज बुधवार को भी अमूमन वही स्थिति है।
इस पर विभाग विशेष सक्रिय नहीं है कि इस भीषण गर्मी में 12 से 15 घंटे बिजली काटी जा रही है। बिजली विभाग द्वारा खराब इंस्टूमेंट और जर्जर तार को आज तक पूरे तौर पर नहीं बदला गया है और न ही विभाग इस पर गंभीर भी नहीं है। लगातार शहरी क्षेत्रों में लाइन काटने के संबंध में सहायक विद्युत अभियंता (शहरी) गौरव कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि सोमवार की रात जले ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर और दिन में रेलवे में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बिजली कटी थी।