24 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, जलजमाव से लोगों की बढ़ी परेशानी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर में पिछले 24 घंटा से रुक-रुककर हो रही बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दिया है। लगातार हो रही बारिश से शहर की मुख्य सड़क से गली मोहल्लों में जल-जमाव की स्थिति बनी हुई है। कई जगहों पर सड़क पर करीब डेढ से दो फीट तक पानी लग गया है। जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी कार्यालयों और अधिकारियों के आवास तक मे जल जमाव ने नगर निगम की बारिश से पूर्व की गई तैयारियों के दावों की पोल खोल कर रख दी है।
समस्तीपुर नगर निगम की महापौर का गाड़ी। अपने आवास RSB इंटर स्कूल काशीपुर से निकलती हुई…#Samastipur #Monsoon #NagarNigam @NSamastipura pic.twitter.com/UrWt1dUOHE
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 23, 2023
काशीपुर, मोहनपुर रोड, पुरानी वीमेंस कॉलेज रोड, रेलवे कॉलोनी, पुरानी ठाकुरबाड़ी रोड, डॉ. आर पी मिश्रा रोड, गुदरी बाज़ार, मालगोदाम चौक, डॉ. सरोजनी गली, बीएड कॉलेज रोड, एसडीओ आवास , जिला अतिथि गृह, सदर अस्पताल , मुफस्सिल थाना, महिला थाना सहित कई इलाके जलमग्न है। बारिश के कारण महिला थाना और साईबर थाना परिसर में लगा आम का विशाल पेड़ गिरने से वहां खड़े कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। जल-जमाव और पेड़ गिरने से थाना में पहुंचने वाले आम लोगों के साथ साथ पुलिस कर्मियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है।
देखें वीडियो और Subscribe करें चैनल…