समस्तीपुर में चाचा पारस ने भतीजे चिराग पर बोला हमला, कहा कोई ताकत हाजीपुर से चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकती…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के के रोसड़ा में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज का कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया है। जिला सम्मेलन में शिरकत करने से पहले जिला अतिथि गृह में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
समस्तीपुर में चाचा पारस ने भतीजे चिराग पर बोला ह'मला, कहा कोई ताकत हाजीपुर से चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकती@PashupatiParas @princerajpaswan#Samastipur#samastipurnews pic.twitter.com/D7CebTBkz9
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 3, 2023
इस दौरान एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने एक बार फिर से अपने भतीजे और एलजेपी रामबिलास के अध्यक्ष चिराग पासवान पर हाजीपुर सीट को लेकर बड़ा तंज कसा है। उन्होंने चिराग पासवान का नाम लिए बगैर कहा कि-मेरे अँगने में तुम्हारा क्या काम है। उन्होंने दावा किया कि हर हाल में वे हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे। दुनिया की कोई ताकत उन्हें हाजीपुर से चुनाव लड़ने से नही रोक सकती है।
इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए पशुपति पारस ने कहा कि उनकी तीन चरण की बैठक हो गई है। लेकिन अबतक कोई एकता नही बन पा रही है। इसलिए एक बार फिर से नरेंद्र मोदी ही देश के पीएम बनने जा रहे है। केंद्र सरकार के ‘वन नेशन- वन इलेक्शन’ के दिशा में शुरू किए प्रयास की सराहना करते हुए पारस ने कहा कि यह अच्छी चीज है। लेकिन तेजस्वी यादव के वन नेशन वन इनकम के सवाल पर कहा कि वो विपक्ष के नेता है तो विरोध तो करेंगे ही। लेकिन नीतीश कुमार ने तो इसका समर्थन किया है।
पारस ने यह भी कहा कि 18 -22 सितंबर को विशेष सत्र में क्या एजेंडा तय होगा, इसका अभी पता नही है लेकिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर ही बात होगी। पशुपति पारस ने कहा कि 140 करोड़ की आबादी में अभी देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिए जा रहे है। हमारे पीएम की यह सोच है कि एक भी व्यक्ति की भूख और बीमारी में इलाज के अभाव में मरने नही दिया जाएगा।
उन्होंने दावा किया कि हमारा एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत है और आगामी चुनाव में इंडिया गठबंधन की हवा निकल जायेगी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे मंत्री उदय निधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए विवादित बयान पर पशुपति पारस ने कहा कि हमारे देश मे सभी धर्म के लोगो को बराबर का सम्मान है। इसलिए सभी लोगो को ऐसे बयान की निंदा करनी चाहिए।