दूध व्यवसायी से अपराधियों ने मांगी 20 लाख रुपये की रंगदारी, समस्तीपुर पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई
यहां क्लिक कर हमें व्हाट्सएप पर भी Follow करें
समस्तीपुर/चकमेहसी :- समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना अंतर्गत करुआ दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सचिव व करुआ निवासी जितेंद्र प्रसाद से अपराधियों ने 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। रंगदारी की मांग पूरा नहीं करने पर अपराधयों ने सचिव को परिवार समेत जान से मारने की धमकी है। इस मामले में व्यवसायी ने चकमेहसी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया करा दी है।
प्राथमिकी में दिये गये आवेदन में पीड़ित दूध व्यवसायी जितेन्द्र ने कहा है कि अपराधियों ने उनके व उनके परिजन के व्हाट्सऐप पर कॉल कर 20 लाख रुपए रंगदारी मांगी। आवेदन में कहा गया है कि कॉल करने वाले अपराधी ने अपना नाम रमेश ठाकुर और घर कल्याणपुर बताया। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस व्यवसायी के घर पर सुरक्षा के लिए 2 कांस्टेबल व एक चौकीदार को प्रतिनियुक्त किया है।
इधर, व्यवसायी ने गृह मंत्रालय, डीजीपी, समस्तीपुर एसपी सहित अन्य धकारियों को पत्र भेजा है। इसमें कहा है कि वे दुध के कारोबार से बार से जुड़े हुए हैं। रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के कारण उनका परिवार दहशत में है। इससे उनका कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि व्यवसायी को सुरक्षा प्रदान करने के साथ व्हाट्सएप कॉल की जांच शुरू कर दी गयी है। इसमें दोषी पाये जाने वाले को गिरफ्तार किया जाएगा।
समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना अंतर्गत करुआ दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सचिव व करुआ निवासी जितेंद्र प्रसाद से अपराधियों ने 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। रंगदारी की मांग पूरा नहीं करने पर अपराधयों ने सचिव को परिवार समेत जान से मारने की धमकी है।@Samastipur_Pol @bihar_police pic.twitter.com/hWkgOtEOwM
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 30, 2023