समस्तीपुर नगर निगम की मेयर ने मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- मेयर अनिता राम के नेतृत्व में नगर निगम के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को समस्तीपुर के डीआरएम को ज्ञापन सौंप विभिन्न नागरिक समस्याओं को दूर कराने में सहयोग करने का आग्रह किया। ज्ञापन में सात सूत्री समस्याएं शामिल हैं। जिसमें भोला टॉकीज से पूरब गंडक बांध की ओर जाने वाली सड़क में सीए पंकज ज्योति के घर के निकट संप हाउस बनाने के लिए नगर निगम को एनओसी देने, नगर निगम अन्तर्गत रेलवे नाला की उड़ाही कराने,
रेलवे फाटक के कारण जाम की समस्या से जूझ रहे आम लोगों को राहत दिलाने के लिए भोला टॉकीज रेलवे गुमटी पर ओवरब्रिज बनाने, मुक्तापुर रेलवे गुमटी पर ओवरब्रिज बनाने, रामबाबू चौक से स्टेशन जाने वाली सड़क के दक्षिण रेलवे अहाते में गंदगी की अम्बाड़ व माधुरी चौक 10 न. सड़क के पास लगी गंदगी हटाने के अलावा जीआरपी थाना से मालगोदाम तक रेलवे के नाले का सड़क पर बहते पानी को रोकने की मांग शामिल है। इन सभी समस्याओं के निदान के लिए त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध डीआरएम से किया गया। मेयर के साथ नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी समेत कई वार्ड पार्षद भी मौजूद रहे।