पड़ोसी जिले में जहरीली शराब पीने की आशंका पर दो लोगों की संदिग्ध मौत के बाद समस्तीपुर पुलिस अलर्ट मोड पर, चल रही ताबड़तोड़ छापेमारी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के पड़ोसी जिले मुजफ्फरपुर के पोखरिया पीर सादपुरा इलाके में दो लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत व तीन लोगों के आंखों की रोशनी जाने के बाद समस्तीपुर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। मिलावटी और जहरीली शराब पीने से दोनों के मौत की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले इसी हफ्ते समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना अंतर्गत सोमनाहा पंचायत के वार्ड-6 रामचंदरी गांव में भी एक युवक की संदिग्ध मौत और एक अन्य युवक के आंखों की रौशनी जाने के बाद निजी अस्पताल में इलाज कराये जाने का मामला प्रकाश में आया था।
मृतक की पहचान सोमनाहा पंचायत के वार्ड संख्या-6 रामचंदरी निवासी नारायण पोद्दार के 40 वर्षीय पुत्र अनिल पोद्दार के रूप में हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि मुजफ्फरपुर में जिस जहरीली शराब की खेप पहुंची है वही खेप समस्तीपुर जिले के कुछ हिस्सों में भी शराब तस्करों द्वारा लाई गई है।
छापेमारी मामले को लेकर जब Samastipur Town मीडिया की टीम ने एसपी विनय तिवारी से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में छापेमारी कर कारवाई का आदेश दिया गया है। अगर कहीं से भी किसी भी शराब कारोबारी की सूचना देनी हो तो अपने संबधित थाने में शिकायत करें, उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। वहीं अगर थाना स्तर पर जानें में या किसी पुलिसकर्मी की भूमिका संदिग्ध होने का साक्ष्य है तो उन्हें या अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सरकारी वाटसएप के माध्यम से सूचना दे सकते हैं।