बिहार में उमस की स्थिति बरकरार है. लोगों को अच्छी बारिश की उम्मीद है. लोग वर्षा के इंतजार में है. समस्तीपुर स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयाेग से 02-06 सितंबर तक के माैसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलाें में हल्के से मध्यम बादल छाये रह सकते हैं. अगले 24 से 48 घंटों के दौरान उत्तर बिहार के कई स्थानाें पर हल्की वर्षा का अनुमान है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
सापेक्ष आद्रर्ता सुबह में 85 से 95 प्रतिशत तथा दाेपहर में 65 से 75 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूर्वानुमानित अवधि में बेगूसराय, वैशाली, सीवान, गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी तथा पश्चिम चंपारण जिले में दो से तीन सितंबर काे पछिया हवा चल सकती है. अन्य जिलों तथा अन्य दिनाें में मुख्य रूप से पुरवा हवा चल सकती है. औसतन 8-10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. शुक्रवार का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
मौसम का मिजाज बदलने से सितंबर की शुरुआत में जून-जुलाई वाली गर्मी पड़ रही है. सुबह से चिलचिलाती धूप और चिपचिपाहट वाली उमस से लोगों को हाल-बेहाल है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार अभी राहत की उम्मीद नहीं है. शुक्रवार को मौसम विभाग की ओर से अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसमें अगले 24 से 48 घंटों के दौरान उत्तर बिहार के अधिकांश जगहों हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है. देर शाम घने काले बादल के साथ कुछ जगहों पर बारिश भी हुई.
हालांकि, उमस की स्थिति बरकरार रहेगी. पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक जाने की जानकारी दी गयी है. ऐसे में दिन के समय लोगों को अधिक उमस का सामना करना होगा. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार बीते दो दिनों से सामान्य से तीन डिग्री अधिक पारा की स्थिति बनी हुई है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर मौसम की स्थिति को देखते किसानों को भी सुझाव दिया गया है. इसमें बारिश की संभावना को देखते हुए कृषि कार्य व कीटनाशक का छिड़काव में सावधानी बरतने को कहा गया है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…