राजीनीतिक व जमीनी विवाद में उप-मुख्य पार्षद पति की हुई हत्या! FIR में कई चर्चित नाम आने पर मामला हुआ हाईप्रोफाइल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- रोसड़ा नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद बबीता कुमारी के पति अरुण कुमार महतो हत्याकांड में छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतक की पत्नी व नगर परिषद की उप मुख्य पार्षद बबीता देवी के आवेदन पर दर्ज की गयी प्राथमिकी में शहर के ढाब मोहल्ला निवासी भाजपा नेता संजय सिंह, शहर के वार्ड 23 के पार्षद मनीष रजक, दामोदरपुर निवासी बबलू सिंह, शहर के कटहलबन्नी मोहल्ला निवासी साकेत कुमार उर्फ राजा तथा शहर के लक्ष्मीपुर मोहल्ला निवासी प्रदीप पूर्वे उर्फ गरीब पूर्वे व सुधीर पूर्वे को आरोपित किया गया है।
प्राथमिकी में कई चर्चित चेहरे शामिल होने से मामला हाईप्रोफाइल हो गया है। आवेदन में आरोपियों के साथ राजीनीतिक व जमीनी विवाद रहने की बात बतायी गयी है। कहा गया है अरुण महतो ने पूर्व में भी आरोपियों द्वारा हत्या किये जाने की आशंका जताई थी। इन आरोपियों द्वारा बार-बार हत्या की धमकी दिए जाने की भी बात बतायी गयी है।
प्राथमिकी में कहा गया है कि बीते 07 सितम्बर को अरुण महतो अपने घर से स्टैंड जाने के लिए निकले थे। उसी दौरान पूर्व से घात लगाए बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। आवेदन में घटनास्थल पर दो बाइक का मौजूद रहना बताया गया है। एक बाइक सवार अरुण महतो के पीछे से आ रहा था, जबकि बाइक सवार तीन अपराधी सामने से आ रहे थे। आवेदन में आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी चर्चा की गई है।
आरोपी बबलू सिंह व राजा सिंह को हत्या मामले में सजायाफ्ता बताया गया है। वहीं भाजपा नेता के खिलाफ भी एक केस दर्ज रहने की बात कही गयी है। इधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस द्वारा आवेदन में जिक्र किये गए बिंदुओं पर भी गहनता से तहकीकात शुरू कर दी गयी है। थानाध्यक्ष प्रसुन्जय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर कांड सं 503/23 दर्ज कर लिया गया है। पुलिस तमाम पहलुओं पर तहकीकात कर रही है। आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य खंगाला जा रहा है, वहीं गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
CCTV फुटेज भी आया था सामनें…