समस्तीपुर समेत बिहार के इन 28 जिलों में खुलेंगे नए ट्रैफिक पुलिस स्टेशन, नीतीश कैबिनेट की मंजूरी…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर समेत बिहार के 28 जिलों में नए यातायात थाने खुलेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इसकी मंजूदी दे दी गई। राज्य में यातायात नियंत्रण और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। 12 जिलों में पूर्व से सृजित यातायात थानों के अतिरिक्त 28 थानों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। साथ ही इन नए यातायात थानों के संचालन के लिए आवश्यक 4215 पदों में से पूर्व से सृजित 3366 पदों के अलावा 849 नए पदों का सृजन भी किया गया है।
पटना के तीन गांधी मैदान, बाईपास और सगुना मोड़ यातायात थाने तथा गया और बोधगया यातायात थाने का क्षेत्र नए सिरे से तय किया गया है। वहीं, पूर्व से सृजित भागलपुर, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ, दरभंगा, पूर्णियां, आरा, बेगूसराय, कटिहार, मुंगेर और छपरा यातायाथ थानों के साथ सभी नए 28 जिलों का कार्यक्षेत्र पूरा जिला होगा। 28 जिलों (पुलिस जिला समेत) में समस्तीपुर, किशनगंज, नवादा, सीवान, बक्सर, मधुबनी, जहानाबाद, भभुआ, सुपौल, सहरसा, जमुई, रोहतास, बेतिया, वैशाली, औरंगाबाद, अररिया, गोपालगंज, सीतामढ़ी, लखीसराय, बांका, खगड़िया, मोतिहारी, मधेपुरा, अरवल, शिवहर, बगहा, शेखपुरा और नवछिया शामिल है।