संत कबीर काॅलेज में परीक्षा के दौरान किसी बेंच-डेस्क पर 3 तो किसी पर बैठे थे 4 परीक्षार्थी, ना पंखा और ना पीने का पानी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- संत कबीर डिग्री कॉलेज, समस्तीपुर में स्नातक प्रथम खंड की पहली पाली की हिंदी की परीक्षा में एक बेंच डेस्क पर तीन-चार परीक्षार्थियों को बिठाया गया था। जबकि विश्वविद्यालय के आदेश के अनुसार अधिकतम दो परीक्षार्थियों को ही बिठाना था। भीषण गर्मी के कारण एक छात्र की मौत हो गयी जिसके बाद परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ। छात्रों का बताना था की केंद पर पीने तक का पानी उपलब्ध नहीं था। इस भीषण गर्मी में एक भी पंखा केंद्र के अंदर नहीं लगा था
संत कबीर कॉलेज समस्तीपुर केंद्र की परीक्षा रद्द :
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर्गत समस्तीपुर के संत कबीर कॉलेज केंद्र पर गुरुवार को आयोजित स्नातक प्रथम खंड के प्रथम खंड की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। वहीं, इस केंद्र पर दूसरी पाली की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद मोहन मिश्रा ने इसकी सूचना जारी कर दी है।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि संत कबीर कॉलेज केंद्र पर गुरुवार की दोनों पालियों की रद्द व स्थगित परीक्षा बाद में ली जाएगी। इसकी तिथि अभी तय नहीं हुई है। बता दें कि गुरुवार को स्नातक प्रथम खंड सत्र 2022-25 के कला संकाय की आरबी हिन्दी विषय की परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित थी। प्रथम पाली के दौरान एक परीक्षार्थी की मौत होने के बाद परीक्षा को रद्द करते हुए दूसरी पाली की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया।
मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा संत कबीर काॅलेज पर आज दोनों पालियों की परीक्षा रद्द करने संबंधित आधिकारिक तौर पर घोषणा की गयी… pic.twitter.com/5InCeyHKwG
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 31, 2023