समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित ‘तनिष्क’ शो रूम में मनाया गया ‘अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस’ कार्यक्रम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के मोहनपुर रोड स्थित ‘तनिष्क’ शो रूम में अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस मनाया’ गया। इस अवसर पर बेटियों के साथ-साथ शहर के कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत बेटियों ने दीप प्रज्वलित और केक काट कर किया। साथ ही शोरूम के मैनेजर ने बेटियों को उपहार भी दिए।
शोरूम के मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने कहा की बेटियों से ही दुनिया चलती है। अगर बेटियां न हो तो दुनिया ख़ाली हो जाएगी। बेटियां तो घर की रौनक होती है, इसलिए बेटी को बचाये और बेटी को और उन्हें इस लायक बनाये की वह खुद अपने जीवन का फैसला ले सके और जीवन में प्रगति कर सके। अनिरुद्ध कुमार ने ये भी कहा की अगर एक बेटा शिक्षित होता है तो एक इंसान शिक्षित होता है लेकिन अगर एक बेटी शिक्षित होती है तो एक परिवार शिक्षित होता है।
समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित ‘तनिष्क’ शो रूम पर अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस मनाया’ गया। इस अवसर पर बेटियों के साथ-साथ शहर के कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए। #Samastipur #Tanishq pic.twitter.com/0l6ZvZYwh6
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 24, 2023
कार्यक्रम के दौरान शोरूम के मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने गोल्ड एक्सचेंज पॉलिसी के बारे में भी बताया और कहा की तनिष्क ने हमेशा से ही अपने हर काम में ग्राहकों को अत्यधिक महत्व दिया है। तनिष्क की गोल्ड एक्सचेंज पॉलिसी एक ऐसी पहल हैं, जो ग्राहकों को सर्वोत्तम मूल्य गुणवत्तापूर्ण कारीगरी और एक पारदर्शी एक्सचेंज प्रक्रिया प्रदान करने के लिए तनिष्क ब्रांड की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। तनिष्क में अभी जो गोल्ड एक्सचेंज पॉलिसी चल रहा है उसमें 22 कैरेट तक के सोने के एक्सचेंज में कोई कटौती नहीं की जाती है। साथ ही उन्होंने गोल्डन हार्वेस्ट और ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर चल रहे डिस्काउंट के बारे में भी बताया।