‘द उम्मीद पाठशाला’ के बच्चों ने पेड़ों को राखी बांधकर दिया पेड़ बचाने का संदेश
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के मालगोदाम चौक पर ‘द उम्मीद’ संस्था के द्वारा संचालित ‘द उम्मीद पाठशाला’ के बच्चों के बीच रक्षाबंधन त्योहार बनाया गया। इसके साथ पेड़ों को भी राखी बांधकर उनको बचाने का संदेश दिया। रक्षाबंधन पर्व पर नि:शुल्क पाठशाला के सभी बच्चों ने राखी बांधकर उनको बचाने का संकल्प लिया।
समस्तीपुर शहर के मालगोदाम स्थित 'द उम्मीद पाठशाला' के बच्चों ने पेड़ों को राखी बांधकर दिया पेड़ बचाने का संदेश#Samastipur #RakshaBandan #RakshaBandhan23 pic.twitter.com/blTSix2rwg
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 1, 2023
‘द उम्मीद’ के संस्थापक अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि जिस प्रकार से मां बच्चों की जननी होती है, ठीक उसी प्रकार पुरी मानवता को स्वस्थ रखने के लिए पर्यावरण का उत्तरदायित्व होता है। अतः हम सभी को पर्यावरण को स्वस्थ रखने का संकल्प रक्षाबंधन के अवसर पर लेना चाहिए। मौके पर ‘द उम्मीद’ के सेंटर ऑर्डि-नेटर सह बोर्ड मेंबर नवनीत कुमार, आदेश कुमार, सुमित भारती, उत्कर्ष कुमार, उज्जवल आनंद आदि उपस्थित थे।