समस्तीपुर/रोसड़ा :- समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार रात बदमाशों ने किराना व्यवसायी दो सहोदर भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। रोसड़ा से सटे पांचूपुर चोरबा पोखर के समीप बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पवड़ा निवासी मणिकांत चौधरी के पुत्र सुमित कुमार चौधरी (36) व अजित कुमार चौधरी (32) के रूप में की गई है।
बताया गया है कि किराना व्यवसायी सुमित चौधरी के साथ गत वर्ष 3 जून 2022 की शाम अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में किराना व्यवसायी ने रोसड़ा थाना में कांड सं 183/22 दर्ज कराया था। अपराधियों ने हथियार के बल पर चोरबा पोखर और ढ़रहा चौक के बीच लूट की घटना को अंजाम दिया था और बुधवार को फिर अपराधियों ने उसी घटनास्थल के समीप इस घटना को भी अंजाम दिया। परिजनों की मानें तो कई बार सुमित ने प्रशासन से अपराधियों को लेकर खतरा रहने की बात बताई थी। अगर समय रहते पुलिस प्रशासन तत्परता दिखाते हुए अपराधियों की धर-पकड़ और दोनों व्यवसायी बंधुओं को सुरक्षा मुहैया करा देती तो शायद यह घटना नहीं होती। लोग इसे पुलिस प्रशासन की विफलता मान रहे हैं। आक्रोशित परिजन पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जता रहे थे।
बदमाशों ने इस तरह दिया घटना को अंजाम :
वहीं घटना को लेकर बताया जाता है कि दोनों भाई सुमित और अजित प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। तभी चोरबा पोखर के समीप अपराधियों ने बाइक सवार दोनों भाइयों को गोली मार दी। कुछ देर बाद उधर से गुजरने वाले राहगीरों ने सड़क पर गिरे दोनों भाई को देख पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों भाइयों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गई, जहां ऑन ड्यूटी डॉ. मनीष कुमार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर ने बताया कि जिस तरह का जख्म दोनों के शरीर पर पाया गया है, उससे प्रतीत होता है कि अपराधियों ने दोनों भाइयों को काफी नजदीक से गोली मारी है। सुमित को अपराधियों ने पेट के समीप गोली मारी है, जबकि अजित को पंजरे के समीप गोली लगी है। पुलिस ने घटनाटस्थल से खोखा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। वहीं रोसड़ा नगर इंस्पेक्टर प्रसुन्जय कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा किराना व्यवसायी दो सहोदर भाइयों की गोली मार हत्या कर दी गयी है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। तकनीकी जांच की मदद ली जा रही है। शीघ्र ही अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…