समस्तीपुर :- कोचिंग पढ़ने जाने के लिए कहने पर एक छात्रा ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। छात्र को गंभीर स्थिति में बुधवार को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्र की पहचान समस्तीपुर जिले के सीमावर्ती जिले मुजफ्फरपुर के सकरा थाना अंतर्गत रैनी गांव के नंदकिशोर सहनी के 15 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में छात्र के पिता नंदकिशोर साहनी ने बताया कि उनका पुत्र सचिन नवम वर्ग का छात्र है। सचिन बुधवार सुबह देर तक सोया हुआ था, जिस पर उनकी पत्नी यानि सचिन की मां ने सचिन को उठाते हुए कहा कि तुम्हारा छोटा भाई पढ़ने के लिए कोचिंग चला गया, तुम सिर्फ सोते ही रहो। डांट लगने के बाद आवेश में आकर नींद से जगे सचिन ने सब्जी के खेत में डालने वाला कीटनाशक दवा खा लिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई।
आनन-फानन में उसे सकरा पीएससी लाया गया। जहां से उसे केएमसीएच रेफर कर दिया गया, लेकिन नजदीक होने के कारण उसे परिवार के लोग समस्तीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज जारी है। छात्र की स्थिति नाजुक बताई गई है। हालांकि छात्र के बेहोश होने के कारण उसका बयान नहीं लिया जा सका। जानकारी के अनुसार सचिन बीते देर रात दुर्गा मेला देखकर लौट रहा था, देर से घर लौटने के कारण भी उसे डांट-फटकार लगाई गई थी। इसके बाद आवेश में जाकर सचिन ने कीटनाशक दवा खा लिया। खबर लिखे जाने तक छात्र को होश नहीं आया है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…
बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…