समस्तीपुर में जुआ खेलने के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, एक को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर में जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के अकलू चौक के पास की है। मृतक की पहचान हलई ओपी के कौआ गांव के रहने वाले राजेश महतों उर्फ मक्खन महतों के 28 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार चौधरी के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मृतक के परिजन का बताना है कि युवक कपड़े का दुकान चलाता था। शनिवार की शाम अपने दोस्त के साथ बाइक से ताजपुर गया था। वहां जुआ खेलने के दौरान ही कुछ विवाद हुआ था। जिसके बाद लौटने के दौरान देर रात मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के अकलू चौक के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
वहीं परिजनों के पहुंचने पर रविवार की सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं मृतक के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि मृतक को दो गोली मारी गई है। एक गोली कनपटी के नीचे गर्दन पर और एक गोली पेट में लगी है।
वीडियो…