समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

BRB कॉलेज में असामाजिक तत्वों ने छात्र को डाइगर मार किया जख्मी, मोनू समेत 7 से 8 अज्ञातों को किया आरोपित

IMG 20221030 WA0023

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- शहर के मोहनपुर रोड स्थित बीआरबी कॉलेज में मंगलवार को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कॉलेज के ऑफिस में बोनाफाइड प्रमाण पत्र बनवाने जा रहे हैं एक छात्र के ऊपर धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। इस दौरान बदमाशों ने छात्र की जेव से जबरन 2 हजार रुपये भी निकाल लिया। इसके खुन से लथपथ घायल छात्र को अन्य छात्रों की मदद से उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

जख्मी छात्र की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझा वार्ड संख्या-1 निवासी अजय कुमार राय के पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गई है। घटना को लेकर घायल छात्र विशाल कुमार ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन देकर धुरलख के राजेंद्र राय उर्फ भगत के पुत्र बलराम कुमार उर्फ मोनू समेत 7 से 8 अन्य अज्ञात को आरोपित किया है।

222 scaled

IMG 20230604 105636 460

आवेदन में विशाल कुमार ने बताया कि बोनाफाइड प्रमाण पत्र बनवाने जव वह जा रहा था तो बलराम उर्फ मोनू ने 7 से 8 अज्ञात और असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर गेट पर उसे रोक लिया और गाली देने लगा। जब उसने उससे पूछा कि मुझे क्यों रोका, तो गाली देकर बोला यहां बोनाफाइड प्रमाण पत्र मेरी मर्जी से बनता है और हाथ से कागज छीन लिया। जब विशाल ने इसका विरोध किया तो बलराम और मोनू ने अपने हाथ में लिए लोहे के डाइगर से जान मारने की नीयत से सर पर हमला कर दिया, जिससे सर के डाइगर लगने से सर फट गया। जिसके बाद काफी खून बहने लगा। तब आसपास के छात्र उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान मोनू ने उसके जेब में रखे 2 हजार भी निकाल लिया।

IMG 20230728 WA0094 01

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230701 WA0080

Samastipur Town 01

IMG 20230818 WA0018 02

IMG 20230416 WA0006 01

20201015 075150