समस्तीपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान मक्खी ब्लूटूथ डिवाईस के साथ गिरफ्तार दो परीक्षार्थियों को भेजा गया जेल, परीक्षा भी रद्द
यहां क्लिक कर हमें व्हाट्सएप पर भी Follow करें
समस्तीपुर :- केन्द्रीय चयन पर्षद पटना के द्वारा बीते रविवार को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो परीक्षार्थियों के विरुद्ध केंद्राधीक्षक के आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाने में अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है। सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर थाना क्षेत्र के होली मिशन हाईस्कूल से कदाचार के आरोप में पकड़ी गई रोसड़ा थाना क्षेत्र के ढरहा की एक छात्रा और बीआरबी कॉलेज से पकड़े गए एक छात्र को जेल भेज दिया गया है। दोनों के पास से ब्लूटूथ डिवाईस बरामद किया गया था।
वहीं कदाचार के आरोप में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के होली मिशन हाईस्कूल परीक्षा केंद्र से पकड़े गए एक छात्र और नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनाए गए एक परीक्षा केंद्र पकड़े गए दो छात्रों से पूछताछ के बाद सिपाही भर्ती परीक्षा के एसओपी के तहत जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया।
होली मिशन हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक सैयद खालीद अहमद ने मुफ्फसिल थाने में दिए आवेदन में कहा है कि बीते रविवार को द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान कमरा नंबर 3 के वीक्षक के द्वारा सूचित किया गया कि मक्खी ब्लूटूथ डिवाइस के साथ एक छात्रा संदिग्ध स्थिति में पकड़ी गई है। आवेदन के आधार पर छात्रा के विरुद्ध मुफ्फसिल थाने में थाना कांड संख्या 446/23 दर्ज कर छात्रा को जेल भेज दिया गया है। वहीं बीआरबी के केन्द्राधीक्षक डॉ. शशि भूषण कुमार के आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या 445/23 दर्ज कर आरोपित छात्र को जेल भेज दिया गया है।
केंद्रीय भर्ती चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) पटना के द्वारा बीते रविवार को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक एवं कदाचार की भारी शिकायत मिलने के बाद दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। बीते रविवार को दो पालियों में हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। वहीं आगामी 7 व 15 अक्टूबर 2023 को होने वाली परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान तीन अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से पांच परीक्षार्थियों को पकड़ा गया था।
बाइट :
सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार के आरोप में पकड़े गए दो छात्रों के विरुद्ध मुफ्फसिल थाने में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वहीं कदाचार के आरोप में पकड़े गए तीन अन्य छात्रों को जुर्माना वसूल करने के बाद छोड़ दिया गया है।
– सागर कुमार, प्रभारी एसपी, समस्तीपुर