समस्तीपुर के रोसड़ा में दो व्यवसायी भाईयों की एक साथ निर्मम हत्या, दलसिंहसराय में भी हत्या के बाद NH-28 जामकर बवाल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- इस वक्त की बड़ी खबर रोसड़ा से आ रही है जहां पांचूपुर में किराना दुकान चलाने वाले दो भाइयों को गुरुवार की रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार दोनों भाई दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इस बीच पहले से घात लगाए बदमाशों ने दोनों भाइयों पर फायरिंग कर दी। बताया जाता है कि एक भाई की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। मृत दोनों भाइयों की पहचान सुमित चौधरी और अजित चौधरी के रूप में की गई है। घटना के बाद व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है।
दलसिंहसराय में अंडा कारोबारी की हत्या के बाद देर रात सड़क जाम :
वहीं दूसरी ओर समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मधैपुर में भी बुधवार शाम बदमाशों ने एक पॉल्ट्री फार्म व्यवसायी (अंडा कारोबारी) की गोली मारकर हत्या कर दी। एक गोली व्यवसायी की आंख में व दूसरी बायें हाथ में लगी जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें दलसिहसराय अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मधैपुर वार्ड संख्या-13 के शिवकरण सिंह के पुत्र प्रेम कुमार सिंह उर्फ जीवछ सिंह (55) के रूप में की गई है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने NH-28 पर सरदारगंज चौकर को जामकर जमकर आगजनी की। खबर लिखे जाने तक शव NH-28 पर रख परिजनों द्वारा प्रदर्शन जारी था।