समस्तीपुर में थाना के बाहर से लेकर DM आवास व कलेक्ट्रेट गेट के पास देर रात डिल होता है देह व्यापार का ‘गंदा खेल’
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर का पाॅश इलाका रात को रेड लाइट एरिया में तब्दील हो जाता है। जिले के बड़े अधिकारियों के आवास और थाने के बाहर रात 10 बजे के बाद यह धंधा शुरू हो जाता है। या तो नगर पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है, या फिर पुलिस देखकर भी नजर अंदाज कर रही है। देर रात 10 बजे के बाद अगर आप नगर थाना के बाहर से होते हुए पटेल मैदान गोलंबर तक आते हैं तो सड़क किनारे फुटपाथ पर आपको दर्जनों महिलाए व किन्नर खड़ी दिखाई दे देगी। आने वाले ग्राहकों को डील कर वह होटल या अन्य जगहों पर ले जाती है।
वहीं शहर के कुछ होटलों में देह व्यापार खुलेआम चल रहा है। इस धंधे से जुड़े लोग कुछ होटलों के कमरे को बुक कराकर आसानी से इस धंधे को अंजाम दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले शहर के रामबाबू चौक स्थित एक राजनीतिक पार्टी के कार्यालय के पास स्थित एक होटल में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस पहुंची भी थी, हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही किसी ने सूचना दे सभी को उक्त होटल से भगा दिया था। वहीं समाहरणालय के सामने सरकारी बस पड़ाव में भी देर रात देह व्यापार चलने की सूचना है। पुलिस को कई बार सूचना भी दी गई, लेकिन पुलिस इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।