समस्तीपुर :- कला, संस्कृति व युवा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा वर्ष 2023-24 का वार्षिक कैलेंडर जारी करते ही समस्तीपुर जिला प्रशासन ने एसजीएफआइ के तहत जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की तिथि घोषित कर दी है। यह प्रतियोगिता 16-18 अक्टूबर तक शहर के पटेल मैदान व रेलवे इंदिरा स्टेडियम में आयोजित होगी। जहां 15 विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में जिले के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाते नजर आएंगे।
बताया गया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के पंजीकरण की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है। खिलाड़ियों का पंजीकरण 7-14 अक्टूबर तक होगा। इसकी जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने बताया कि यह प्रतियोगिता अंडर 14, 17 व 19 आयुवर्ग में आयोजित किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में वर्ग 6-12 वीं कक्षा तक जिले के सरकारी व मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के मध्य, उच्च, उच्चतर एवं बिहार इंटरमीडिएट शिक्षा परिषद से 10 प्लस टू मान्यता प्राप्त स्कूल भाग ले सकेंगे।
बताया गया कि किसी विद्यालय के एक भी खेल में भाग नहीं लेने पर एचएम एवं शारीरिक शिक्षक दोषी समझे जाएंगे। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, बैडमिटन, ताइक्वांडो, फुटबॉल, बास्केटबॉल के बालक-बालिका तथा रग्बी, सहित फुटबॉल, क्रिकेट चयन ट्रायल बालक वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार में एक अनोखी शादी की इन दिनों…
बिहार के मुंगेर जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है।…
बिहार में शिक्षा विभाग हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. कभी हाजिरी को लेकर तो…
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा को फिर से आयोजित करने की मांग को लेकर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोरवा :- मोरवा पीएससी से जुड़े सूर्यपुर एपीएचसी…
दूरसंचार नियामक भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सोमवार को टैरिफ नियमों में संशोधन किया…