समस्तीपुर के प्रभारी DM ने किया शिशु गृह व बाल गृह का निरीक्षण, दिये कई आवश्यक निर्देश
समस्तीपुर :- विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान ममता शिशु गृह दुधपुरा एवं जितवारपुर निजामत के कन्हैया चौक स्थित बालगृह बालक का मंगलवार को प्रभारी डीएम सह डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी, डीपीओ आइसीडीएस सह सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई अलका आम्रपाली, डीपीओ शिक्षा विभाग, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, बाल संरक्षण पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने निरीक्षण किया। दोनों संस्थानों में सभी व्यवस्था संतोषप्रद पाई गई।
इस दौरान प्रभारी डीएम ने दोनों ही जगह बच्चों को विभागीय प्रावधानों के अनुरूप पालन-पोषण व उनके उज्जवल भविष्य के लिए सही निर्णय लेने व खासकर उनके स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रभारी डीएम को बताया गया कि ममता शिशु गृह में 0-6 वर्ष तक के बच्चों का आवासन है। वर्तमान में यहां सात बच्चे आवासित हैं। जिसमें तीन विशेष आवश्यकता वाले बच्चे हैं।
समस्तीपुर के प्रभारी डीएम सह डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह ने शिशु गृह और बाल गृह का निरीक्षण किया।#Samastipur @DM_Samastipur pic.twitter.com/fWovOF0Foi
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 4, 2023
बाल गृह बालक में 6-18 वर्ष के जिला भर के अनाथ, परित्यक्त, निराश्रित, देख -रेख एवं संरक्षण के जरूरतमंद बालकों को आश्रय प्रदान किया जाता है। यहां बच्चों को स्वास्थ्य, शिक्षा, परामर्शन, आवासन व अन्य की सुविधा मुहैया कराई जाती है। वर्तमान में यहां 21 बालक आवासित हैं। जिनमें सात विशेष आवश्यकता वाले बालक आवासित है। मौके पर सौरभ कुमार, अनिपा कुमारी आदि मौजूद थे।