समस्तीपुर जिले के 1630 केंद्रों पर बच्चों व गर्भवतियों को लगाया गया टीका
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल मिशन इंद्रधनुष अभियान के दूसरे चक्र का शुभारंभ सोमवार को किया गया। इस दौरान अभियान के पहले दिन समाचार लिखे जाने तक लगभग 15 सौ से अधिक बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जा चुका था। इसके तहत जिले में पूर्व से निर्धारित 1630 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य किया गया।
डीआईओ डॉ. विशाल कुमार ने बताया कि पहले दिन दो हजार 234 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। चार बजे तक यूविन पोर्टल पर लगभग 1400 टीकाकरण का ब्योरा अपलोड किया जा चुका था। जबकि अन्य टीकाकरण का ब्योरा अपलोड करने की प्रक्रिया जारी थी। उन्होंने कहा कि यूविन पोर्टल में तकनीकी खराबी के कारण समय से अपलोड नहीं किया गया। हालांकि टीकाकरण कार्य कहीं भी प्रभावित नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि निर्धारित आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी टीकाकरण किया गया है।
पोर्टल में खराबी के कारण हुई परेशानी:
मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत दिए जाने वाले टीकाकरण का सभी डिटेल यूविन पोर्टल पर अपलोड करना है। ताकि लाभुकों को अलगे टीकाकरण की सूचना समय से पहले उनके मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से दी जा सकी। लेकिन पोर्टल में तकनीकि खराबी के कारण दिन के एक बजे तक विभाग इसको लेकर परेशान रहा। वहीं पोर्टल काम नहीं होने के कारण लाभुकों का टीकाकरण के बाद मैन्यूअल तरीके से फार्म भरा गया। जिसमें मोबाइल व आधार पर नंबर भी अंकित किया गया।