रेलवे ने बेरोजगारों के लिए लाया JTBS योजना, समस्तीपुर सहित कुल 28 स्टेशनों पर एजेंट बन काटेंगे अनारक्षित टिकट
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- रेलवे ने बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी पहल की है. समस्तीपुर रेल मंडल समस्तीपुर सहित कुल 28 स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट की तैनाती करेगा. इन स्टेशनों पर जेटीबीएस के माध्यम से लोग अनारक्षित टिकट काट सकेंगे. इसके अलावा मासिक सीजन टिकट व प्लेटफॉर्म टिकट काटने की भी सुविधा उन्हें मिलेगी. आसपास के स्टेशनों को इसके लिए चयनित किया गया है.
कमीशन के आधार पर होगा भुगतान :
चयन प्रक्रिया में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जायेगी. साथ ही साफ-सुथरी छवि के युवाओं का चयन किया जायेगा. 10 नवंबर तक समस्तीपुर रेल मंडल इसके लिए आवेदन लेगा. कमीशन के आधार पर इनका भुगतान किया जायेगा. फिलहाल प्रति टिकट 2 व मासिक सीजन टिकट पर 5 रुपये का भुगतान रेलवे की ओर से निर्धारित है.
इन स्टेशनों को भी किया गया शामिल :
समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी, बेतिया, मधुबनी, नरकटियागंज, जनकपुर रोड, सुगौली, बगहा, बैरगनिया, लहेरियासराय, मधेपुरा, सुपौल, झंझारपुर, रुसेरा घाट, सिमरी बख्तियारपुर, चकिया, हरनगर, बनमनखी, सकरी, पूर्णिया कोर्ट, मुरलीगंज, हसनपुर रोड और मोतीपुर शामिल है.