समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

रेलवे ने बेरोजगारों के लिए लाया JTBS योजना, समस्तीपुर सहित कुल 28 स्टेशनों पर एजेंट बन काटेंगे अनारक्षित टिकट

IMG 20221030 WA0004

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- रेलवे ने बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी पहल की है. समस्तीपुर रेल मंडल समस्तीपुर सहित कुल 28 स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट की तैनाती करेगा. इन स्टेशनों पर जेटीबीएस के माध्यम से लोग अनारक्षित टिकट काट सकेंगे. इसके अलावा मासिक सीजन टिकट व प्लेटफॉर्म टिकट काटने की भी सुविधा उन्हें मिलेगी. आसपास के स्टेशनों को इसके लिए चयनित किया गया है.

कमीशन के आधार पर होगा भुगतान :

चयन प्रक्रिया में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जायेगी. साथ ही साफ-सुथरी छवि के युवाओं का चयन किया जायेगा. 10 नवंबर तक समस्तीपुर रेल मंडल इसके लिए आवेदन लेगा. कमीशन के आधार पर इनका भुगतान किया जायेगा. फिलहाल प्रति टिकट 2 व मासिक सीजन टिकट पर 5 रुपये का भुगतान रेलवे की ओर से निर्धारित है.

222 scaled

IMG 20230604 105636 460

इन स्टेशनों को भी किया गया शामिल :

समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी, बेतिया, मधुबनी, नरकटियागंज, जनकपुर रोड, सुगौली, बगहा, बैरगनिया, लहेरियासराय, मधेपुरा, सुपौल, झंझारपुर, रुसेरा घाट, सिमरी बख्तियारपुर, चकिया, हरनगर, बनमनखी, सकरी, पूर्णिया कोर्ट, मुरलीगंज, हसनपुर रोड और मोतीपुर शामिल है.

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230701 WA0080

FB IMG 1697704351245

IMG 20230728 WA0094 01

Samastipur Town 01

IMG 20230416 WA0006 01

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150