हथियार के साथ रील्स बनाने वालों से समस्तीपुर पुलिस परेशान; अब बाइक सवार युवक द्वारा दोनों हाथों में पिस्टल लहराते वीडियो वायरल
यहां क्लिक कर हमें व्हाट्सएप पर भी Follow करें
समस्तीपुर :- हथियार के साथ रील्स बनाने वाले युवकों से समस्तीपुर पुलिस परेशान हैं। रोज जिला में कहीं न कहीं से हथियार के साथ रील्स बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने का मामला सामने आ ही जाता है। नया मामला जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र का बताया गया है। वायरल हो रहे वीडियो में एक बाइक पर सवार दो युवक दिख रहे हैं जिसमें से बाइक पर पीछे बैठा युवक अपने दोनों हाथों में पिस्टल लहराता हुआ दिख रहा है।
अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले पर रोसड़ा के डीएसपी शिवम कुमार ने कहा कि वायरल हो रहा वीडियो उन्हें भी प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो में दिख रहा युवक जल्द पकड़ा जाएगा।
रोसड़ा के भिड़हा का रहने वाला बताया गया है युवक :
बताया गया है कि यह वीडियो रोसड़ा- कुशेश्वर स्थान पथ पर कुछ दिन पूर्व बनाया गया है। बाइक सवार युवक रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिड़हा गांव का रहने वाला बताया गया है। इस युवक की कुछ तस्वीर भी वायरल हो रही है। कुछ तस्वीर में युवक अपने हाथों में तलवार व पिस्टल लिए हुए दिख रहा है। जिससे माना जा रहा है कि युवक इलाके में अपना दबदबा बनाने के लिए रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
8 सकंड के इस रील्स को बाइक सवार युवक के पीछे चल रहा दूसरा बाइक सवार द्वारा वीडियो शूट किया हुआ बताया जा रहा है। रील्स में “मेरी जोड़ी जबर्दस्त है, यह पूरे शहर को खबर है” फिर अमिताभ बच्चन की फिल्म की गीत “तू जानेमन है जाने जीगर है” गाने की धुन सुनाई पड़ती है। हालांकि अब देखने वाली बात होगी की समस्तीपुर पुलिस क्या कुछ कारवाई करती है।