समस्तीपुर :- समस्तीपुर जंक्शन से होकर गुजरने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, वैशाली, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस समेत लंबी दूरी की आधा दर्जन ट्रेनों से एक-एक जनरल कोच को हटा दिया गया है। इन ट्रेनों में जनरल कोच की जगह एक-एक ऐसी कोच बढ़ाया गया है। रेलवे के इस फैसले से जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। लोगों को कोच के फर्श पर बैठकर सफर करना पड़ रहा है। जगह के अभाव के कई यात्रियों की ट्रेन भी छूट भी रही है।
बेगूसराय से दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ने आए यात्री बबलू कुमार ने कहा कि जनरल बोगी में आम यात्री सफर करते हैं। अचानक जाने पर रिजर्वेशन नहीं मिलता है। ऐसी स्थिति में जनरल बोगी कम किए जाने से परेशानी और बढ़ गई है। उन्होंने बोगी की ओर इशारा करते हुए कहा कि देखिए दरभंगा से ट्रेन खुली है, लेकिन बोगी फुल है। कहां बैठेंगे यात्री ? समस्तीपुर के ही बुजुर्ग यात्री दिनेश सिंह दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन उन्हें जगह नहीं मिल पाई। उन्होंने सरकार और रेलवे प्रशासन पर जमकर भड़ास निकाली।
बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, गोंदिया एक्सप्रेस और मिथिला एक्सप्रेस से एक-एक जनरल कोच को कम कर एक-एक एसी कोच बढ़ाया गया है।
समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने कहा कि स्टैंडराइज के तहत जनरल बोगी हटाकर एसी इकोनॉमी क्लास की बोगी लगाई गई है। यात्रियों को परेशानी है तो इसके लिए मुख्यालय से जनरल कोच बढ़ाने के लिए अनुशंसा की जाएगी। उन्होंने कहा कि रैक हटाने और जोड़ने का निर्णय रेलवे बोर्ड का होता है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…