उजियारपुर में अवैध चावल लदा ट्रक जब्त, गोदाम को भी पुलिस ने किया सील
यहां क्लिक कर हमें व्हाट्सएप पर भी Follow करें
समस्तीपुर/उजियारपुर :- उजियारपुर प्रखण्ड के पतैली पूर्वी पंचायत अंतर्गत एकशिला गांव स्थित एक गोदाम में पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक पर लदे अवैध चावल व गोदाम में रखे चावल को जप्त कर लिया। इसके बाद सूचना पर उजियारपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रंजीत झा ने चावल को प्रारम्भिक जांच में अवैध मानते हुए ट्रक पर लोड चावल की बोरियां को गोदाम में उतरवाकर गोदाम को सील कर दिया।
बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गोदाम से अवैध चावल लदी ट्रक को रात के अंधेरे में ट्रक पर लोड कर कहीं बाहर भेजने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक व चावल को जप्त कर लिया। जांच को लेकर उजियारपुर पुलिस ने MO को सूचित किया। मंगलवार की देर रात व बुधवार को MO ने जांच की। MO ने बताया कि मिल पहुंचकर जब्त चावल के बारे में गोदाम संचालक से पूछताछ की गई। उन्होंने सही ठंग से चावल की खरीद बिक्री होने की बात कही। लेकिन संतोषजनक कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।
जिसके बाद ट्रक पर लदे चावल को मिल में उतरवाकर मिल को सील कर दिया गया है। जांच प्रक्रिया जारी है। जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस ने चावल को अनलोड करने के बाद ट्रक को जब्त कर थाने लेकर चली गई। हालांकि फिलहाल कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। इधर मामले में गोदाम के संचालक चिंटू बंका ने बताया कि चावल को बंगाल से खरीदा गया है।