समस्तीपुर युवा कांग्रेस के द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर युवा कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और आयरन लेडी से मशहूर स्व. इंदिरा गांधी की 39वीं पुण्य तिथि बलिदान दिवस के रूप में तथा भारत के पूर्व गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी समस्तीपुर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का नेतृत्व समस्तीपुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसियों ने रक्त दान कर देश एवं समाज के प्रति अपने योगदान के उच्च मापदंडों का प्रदर्शन किया। शिविर में अन्य लोगों के अलावा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक अबू तनवीर, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव मो. मोहिउद्दीन, समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, शाहरुख अशरफ, कुमार गौरव, दिलदार हुसैन, दीपक कुमार चौधरी, मो. अज़हर समेत अन्य लोग शामिल रहे।