समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पद्माकर लाला]:- मैथिल कोकिल महाकवि विद्यापति की समाधि भूमि पर हर वर्ष आयोजित होने वाले विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। कार्तिक धवल त्रयोदशी के मौके पर आयोजित होने वाले विद्यापति राजकीय महोत्सव आगामी 25 नवम्बर से 27 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को पंचायत समिति भवन के सभागार में एसडीओ प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में ग्यारहवें राजकीय महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने जाने को लेकर अधिकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व सामाजिक पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों से अपील की। जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह के संचालन में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीओ प्रियंका कुमारी ने कहा कि महाकवि विद्यापति जी मिथिलांचल ही नहीं वरन सूबे के सर्वकालिक धरोहर रहे हैं। उन्होंने राजकीय महोत्सव के सफल संचालन के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की।
बैठक में तीन दिवसीय महोत्सव के मद्देनजर मंदिर के रंग- रोगण, साफ- सफाई, लाइटिंग, व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने सहित स्थानीय प्रतिभा को निखारने हेतु सम्यक मंच उपलब्ध कराने तथा महाकवि विद्यापति जी की श्रद्धांजलि में आयोजित कवि सम्मेलन में चर्चित कवि कुमार विश्वास को महोत्सव में आमंत्रित कर महोत्सव को यादगार बनाने पर विचार विमर्श किया गया। विद्यापति परिषद के अध्यक्ष व पूर्व मुखिया गणेश गिरि कवि ने तैयारी को लेकर आवश्यक सुझाव देते हुए कहा कि मंदिर में रंग-रोगण सहित समारोह स्थल पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करने की आवश्यकता है।
मौके पर अंचलाधिकारी अजय कुमार,थानाध्यक्ष फिरोज आलम, बीएओ श्रवण कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ. मदन कुमार, दलसिंहसराय नगर जदयू अध्यक्ष सुनील कुमार बमबम, वरीय संपादक हिमांशु शेखर, मुखिया मुकेश कुमार, संजीत कुमार सहनी, रामप्रवेश राय, पंसस आशुतोष कुमार, संजीव बेनी, लालबाबू सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार समीर, कैलाश पासवान, रंजय कुमार सिंह, आदिल इमाम, मंडल अध्यक्ष अमित बिट्टू, भूपेंद्र नारायण सिंह,पूर्व मुखिया अरुण झा,रामाकांत राय,चतुरानंद गिरि आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। वहीं बैठक के उपरांत पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…
केंद्र सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है. शिक्षा मंत्रालय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/ताजपुर :- अंचल कार्यालय में दाखिल- खारिज, परिमार्जन,…