Samastipur

सज गए बाजार; आज धनतेरस पर बरसेगा धन, समस्तीपुर में होगा लगभग 400 करोड़ का कारोबार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर :- शुक्रवार को होने वाले धनतेरस को लेकर बाजार में चहल पहल बढ़ गयी है। इस बार दुकानदारों ने जिस तरह की तैयारी की है उससे जिले में करीब 400 करोड़ का कारोबार होने की संभावना है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में बाइक व टोटो की लोगों ने जमकर बुकिंग करायी है। चार चक्के वाहन भी एक दर्जन से अधिक की बुकिंग की जा चुकी है। सराफा बाजार भी ग्राहकों का स्वागत करने को तैयार है तो बर्तन बाजार अपनी अलग ही चमक बिखेर रहा है। हर सेक्टर में ऑफर की भी बरसात हो रही है। बाजार मिट्टी के दीया, बर्तन व झाडू आदि से भी पटा हुआ है। मंहगाई के बाद भी धनतेरस की जमकर खरीदारी होने की संभावना से व्यवसायियों में उन्साह की लहर है।

धनतेरस के मौके पर नए सामग्री खरीदने और गिफ्ट देने की भी परंपरा है। इसलिए इस मौके पर बाजार में काफी भीड़ उमड़ती है। बाजार से लोग अपने आवश्यकता और बजट के मुताबिक खरीददारी करते हैं। शहर में सभी दुकानों में भीड़ है। फाइनेंस कंपनियां भी ऐसे मौके का लाभ उठाने के लिए तैयार है। लोग शुभ मुहुर्त में खरीददारी करना चाहते हैं। इसके लिए अग्रिम बुकिग कर रहे हैं और फाइनान्स के लिए कंपनियों की मदद ले रहे हैं। कई कंपनी शून्य फीसद ब्याज पर भी फाइनेंस कर रही हैं। सबसे अधिक तो मोबाइल धनतेरस के लिए लोग बुक करा रहे हैं। सोना -चांदी की दुकानों में भी लोगों की भीड़ है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दाम में कमी है। लोग इसका फायदा उठाना चाह रहे हैं।

दीप और पटाखों की लगी अस्थायी दुकानें

मिट्टी के कलश और दीप से बाजार में सड़क किनारा पटा हुआ है। काली पीठ से लेकर रामबाबू चौक पर प्रत्येक चार फीट पर एक अस्थाई दुकान लगी हुई है। कलश, दीप, स्टीकर आदि की दुकानों सज गई है। कई वर्षों से लोग बिजली के झालर के साथ मिट्टी के दीप भी प्रज्वलित करते हैं। मिट्टी के दीप की खरीरदारी तो ग्राहक कर रहे हैं। पटाखे की दुकानों में कैंडल आदि भी सजे हुए हैं।

दो पहिये वाहनों की सबसे अधिक बुकिंग :

धनतेरस को लेकर दो पहिये वाहनों की अग्रिम बुकिंग काफी हुई है। इधर चार पहिया वाहन के एजेंसी पर भी इस बार बुकिंग को लेकर लोगों की भीड़ दिख रही है। एक आंकड़े के मुताबिक जिले में करीब चार हजार बाइक की बुकिंग हो रखी है। वहीं दो दर्जन से ज्यादा चार पहिये वाहन की बुकिंग करा रखी गई है। जिसे धनतेरस के दिन ग्राहक अपने घर ले जायेंगे। इधर ट्रेक्टर, ऑटो सहित अन्य तरह के वाहन की भी अच्छी बुकिग हुई है। धनतेरस के मौके पर बर्तन खरीदने की परंपरा है। बर्तन दुकानों में भी काफी भीड़ है। फ्रीज, वाशिंग मशीन, टीबी तक की बुकिग हुई है।

ज्वेलरी खरीदते वक्त देखें हॉलमार्क का निशान :

ज्वेलरी खरीदते वक्त हॉलमार्क का निशान जरूर चेक करें। अगर निशान न हो तो ज्वेलर से सवाल पूछ सकते हैं। वहीं, जरूरत पड़ने पर शिकायत भी कर सकते हैं। बिना हॉलमार्क वाली ज्वेलरी की शुद्धता का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। साथ ही बेचने के वक्त सही दाम मिलना भी मुश्किल होता है। बिक्री के समय हॉलमार्क वाली ज्वेलरी का मूल्य मौजूदा बाजार भाव पर तय होती है। इसलिए हॉलमार्क सर्टिफिकेट वाली ज्वेलरी ही खरीदें। ज्वेलर्स सिर्फ 22 कैरेट यानी 91.6 फीसदी और 18 कैरेट यानी 75 फीसदी शुद्धता वाली ज्वेलरी बेचते हैं। 22 कैरेट वाली ज्वैलरी पर 915 हॉलमार्क का चिह्न होता है। वहीं 18 कैरेट की ज्वेलरी का सोना 75 फीसदी शुद्ध होता है।

Avinash Roy

Recent Posts

`छोटी बेटी…`, रोहिणी आचार्य को लेकर BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी की बात राजनेताओं को तो सुननी ही चाहिए

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद…

5 मिनट ago

मुझे जोकर, गंवार कहा… अब तक सामंती ताकतों से लड़ रहा; आरएसएस-बीजेपी पर बरसे लालू यादव

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित…

15 मिनट ago

चौथी क्लास के छात्रा की स्कूल में बेरहमी से पिटाई; मां ने शिक्षक, प्रिंसिपल व मैनेजर के खिलाफ थाने में दर्ज कराया FIR

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…

1 घंटा ago

समस्तीपुर डबल म’र्डर मामले में FIR हुई दर्ज, CCTV में कैद हुए एक ही बाइक पर सवार तीन नकाबपोश शू’टर

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…

3 घंटे ago

TRAI का बड़ा एक्शन, Jio, Airtel, Vi, BSNL पर जुर्माना, स्पैम कॉल रोकने में नाकामी पर मिली इतने करोड़ जुर्माने की सजा

सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…

6 घंटे ago

पूर्व मंत्री डॉ. नागेन्द्र झा की पुण्यतिथि पर समस्तीपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…

6 घंटे ago