समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड में आदर्श नगर चौक के पास दिनदहाड़े की गई फायरिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। चाय दुकानदार शंभू साह ने दुकान पर तीन व्यक्तियों द्वारा हवाई फायरिंग करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये मुफ्फसिल थाना की पुलिस मामले की छानबीन की। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी करने में जुटी ही हुई है। हालांकि घटना के 24 घंटों से अधिक बीतने के बाद भी पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नही कर पायी है।
बता दे की मंगलवार की दोपहर मोहनपुर रोड आदर्श नगर चौक पर बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। जिसमें चाय दुकानदार एवं उनकी पत्नी के साथ मारपीट भी की गयी थी। साथ ही दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। फिर आकर फायरिंग करने लगा था। दिनदहाड़े सरेआम फायरिंग के बाद मोहनपुर रोड में अफरा-तफरी का माहौल मच गया था। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश बाइक पर सवार होकर आदर्श नगर की ओर फरार हो गए थे। इसके बाद पहुंची मुफस्सिल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस विभाग के द्वारा बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार चाय दुकानदार शंभू साह अपनी बेटी की शादी में अमरदीप कुमार के नामक व्यक्ति को अपना जमीन देकर रूपया लिया था। अमरदीप कुमार उक्त जमीन पर आरोपी चंदन झा को बेच दिया। आरोपी चंदन झा चाय दुकानदार शंभू साह को जमीन इसके नाम से लिखने हेतु दबाव बना रहा था।
जबकि शंभू साह अमरदीप कुमार को जमीन लिखने के लिये बोल रहा था। इसी बात को लेकर आरोपी चंदन झा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शंभू साह के दुकान पर हवाई फायरिंग किया। इस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में चंदन झा समेत तीन आरोपी के उपर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…