ECR के रेल महाप्रबंधक पहुंचे समस्तीपुर, वर्ल्ड क्लास स्टेशन के निर्माण और अन्य योजनाओं का लिया जायजा
समस्तीपुर :- पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनिल कुमार खण्डेलवाल ने शुक्रवार को समस्तीपुर में रेलवे की चल रही योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान रेल महाप्रबंधक ने रेलवे अस्पताल में डॉक्टर की कमी को देखते हुए तुरन्त नए डॉक्टर की तैनाती करने का आदेश समस्तीपुर के डीआरएम को दिया।
साथ ही समस्तीपुर में बन रहे वर्ल्ड क्लास स्टेशन के निर्माण से जुड़े काम का भी अवलोकन किया। अपने निरीक्षण के दौरान जीएम ने साफ- सफाई, समय से रेल परिचालन, सुरक्षा, प्लेटफार्म पर बेहतर वेटिंग हॉल समेत यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जरूरी निर्देश भी दिए। इस क्रम में रेलवे स्टेशन पर रेल चालकों के विश्राम, कैंटीन और योगा के इंतजाम की सराहना भी की।
जीएम ने कहा कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत इ सी रेलवे के कुल 90 स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है जिसमे समस्तीपुर रेलमंडल के 19 स्टेशन भी शामिल है। इन सभी स्टेशनों पर काफी तेजी से काम चल रहा है और उम्मीद है कि तय समय मे ही सभी स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के अनुरूप बना दिया जाएगा। इस दौरान समस्तीपुर डीआरएम समेत रेल डिवीजन के सभी रेल अधिकारी मौजूद रहे।