श्रीलंका-बांग्लादेश मैच में मचा बवाल, एंजेलो मैथ्यूज को क्रिकेट इतिहास में पहली बार दिया गया time-out, अंपायर से भिड़े
श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच मैच के दौरान श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को time-out के तौर पर आउट करार दे दिया गया. दरअसल ,मैदान पर मैथ्यूज़ ग़लत हेलमेट लेकर पहुंच गए थे. जिसके बाद उन्होंने अपने टीम डकआउट में इशारा किया कि उनके लिए दूसरा हेलमेट लाने के लिए कहा, इन सबके बीच समय ज्यादा हो गया था. जिसके कारण अंपायर ने मैथ्यूज से इस बारे में बात की. वहीं, दूसरी ओर बांग्लादेशी खिलाड़ी इस बात से खुश नहीं थे. उन्होंने अंपायर से ‘time-out’ की अपील की जिसके बाद अंपायर ने बांग्लादेश के अपील को स्वीकार कर लिया और मैथ्यूज को आउट करार दे दिया. ‘time-out’ करार दिए जाने के बाद मैथ्यूज काफी गुस्से में थे और अंपायर से बहस करते हुए नजर आए.
नियम के अनुसार बल्लेबाज के आउट होने के बाद दूसरे बल्लेबाज को क्रीज के अंदर 3 मिनट के अंदर पहुंचना होता है लेकिन मैथ्यूज मैदान पर तो पहुंच गए थे लेकिन क्रीज तक समय रहते नहीं पहुंचे, श्रीलंकाई बल्लेबाज ने बीच मैदान पर ही रूककर दूसरे हेलमेट की मांग करने लगे थे जिससे समय ज्यादा लग गया. ऐसे में बांग्लादेशी कप्तान ने टाइम आउट की अपील की जिसे अंपायर ने स्वीकार कर लिया. बता दें कि मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम आउट के तौर पर आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
टाइम आउट के लिए एमसीसी नियम
“विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर हर्ट होने के बाद, आने वाले बल्लेबाज को, 3 मिनट के भीतर क्रीज पर आकर गेंद को खेल लेना होता है. यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो विरोधी टीम बल्लेबाज के लिए टाइम आउट की अपील कर सकती है और अंपायर नए बल्लेबाज को आउट करार दे सकता है.
🏏😔THIS is FIRST TIME in INTERNATIONAL CRICKET.
Bangladesh appealed against Angelo Mathews for timeout and he was given out. #SLvsBAN #BANvsSL #CWC23 pic.twitter.com/Dw7KBCdQN0
— 🇮🇳Bhanu (@singh_bhan33431) November 6, 2023