भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का खाना खाकर बीमार हुए 40 यात्री; अस्पताल में भर्ती होने की आई नौबत
चेन्नई से पुणे जाने वाली भारत गौरव यात्रा ट्रेन में 40 लोग फुड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। पैसेंजर्स ने आरोप लगाया कि मंगलवार रात करीब 10:45 बजे उन्होंने खाना खाया, जिसके बाद सभी को उल्टी और दस्त होने लगी।
पैसेंजर्स ने इसकी शिकायत ट्रेन में मौजूद रेलवे कर्मचारियों से की। पुणे रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर्स को प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उन्हें पुणे के सुसून अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी यात्रियों की हालत स्थिर है।
NCP सांसद सुप्रिया सुले ने जांच की मांग की
NCP सांसद सुप्रिया सुले ने मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में चिंताजनक घटना सामने आई है। ट्रेन के 40 यात्रियों को फूड प्वाइजनिंग का शिकार होना पड़ा।
अगर रेलवे की तरफ से यात्रियों को खाना दिया गया था तो इसकी जांच जरूरी है। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तुंरत उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह है कि वे इस मामले को पूरी गंभीरता से देखें और यात्रियों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाएं।
रेलवे ने कहा- रेलवे या IRCTC स्टाफ ने खाना सप्लाई नहीं किया
इधर, रेलवे ने घटना को लेकर कहा कि सभी पैसेंजर्स को प्राइवेट फुड कॉन्ट्रैक्टर से खाना मंगवाया था। रेलवे या IRCTC स्टाफ ने खाना सप्लाई नहीं किया था। मामले की जानकारी मिलने के फौरन बाद पुणे रेलवे स्टेशन पर देर रात रेलवे और प्राइवेट हेल्थ एजेंसी के 40 स्टाफ ने सभी यात्रियों की जांच की। सभी की हालत स्थिर होने के बाद उन्हें प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया।