मुजफ्फरपुर से एक इमाम को समस्तीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिग भतीजी के अपहरण का है आरोपी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- मुजफ्फरपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब समस्तीपुर पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में अपनी ही भतीजी के अपहरण के मामले में एक इमाम को समस्तीपुर पुलिस ने मुजफ्फरपुर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। पूरा मामला मुजफ्फरपुर शहर के तिलक मैदान रोड का हैं जहां स्थित मस्जिद के पेशे से इमाम मो. रिजवान को समस्तीपुर के कल्याणपुर थाने की पुलिस ने मुजफ्फरपुर टाउन थाने की पुलिस के सहयोग से मंगलवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया।
मगरिब की नमाज पढ़ने के बाद इमाम मो. रिजवान मस्जिद में ही बैठे हुए थे, तभी समस्तीपुर पुलिस मुजफ्फरपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ टाउन थाने ले आई। इमाम साहब की गिरफ्तारी की खबर लगते ही उनके पीछे नमाज पढ़ने वाले सैकड़ो लोग थाने पहुंच गए। घंटो थाने में गहमागहमी और अफरा तफरी की स्थिति बनी रही। इमाम मो. रिजवान के दर्जनों समर्थक नगर थाने पर पहुंच यह पता लगाने की कोशिश करने लगे की इमाम को आखिर गिरफ्तार क्यों किया गया?
कल्याणपुर पुलिस ने मुजफ्फरपुर में Samastipur Town मीडिया के सहयोगी को जानकारी देते हुए बताया कि बीते महीने 1 अक्टूबर को नाबालिग बच्चे के अपहरण के मामले में कल्याणपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। जिसके बाद वरीय पुलिस के नेतृत्व में मामले की जांच की गयी और मुजफ्फरपुर में प्रारंभिक जांच और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अब समस्तीपुर पुलिस अपने साथ ले गई है जहां इमाम से पूछताछ की जाएगी। वहीं तिलक मैदान जामा मस्जिद के इमाम मो. रिजवान ने बताया कि मेरा चचेरा भतीजा और भतीजी का मामला हैं जिसे लेकर समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना में एफआईआर दर्ज हुआ था। 20 सालों से मुजफ्फरपुर में ही रह रहा हूं मेरा उन लोगों से कोई रिश्ता नहीं है।
जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतवारा के रहने वाले इमाम मो. रिजवान के भतीजा ने भतीजी लगने वाली नाबालिग लड़की को अगवा कर अपने साथ ले गया था। मौलाना के पैतृक गांव से पड़ोस की किशोरी का बीते 24 सितंबर को अपहरण हुआ था। पिस्तौल के बल पर किशोरी के कथित अपहरण का मुख्य आरोपित मौलाना के भतीजा मो. साहिल को बनाया गया है। इसमें लड़की की मां ने मौलाना के अलावा उसके भाई मो. सुलेमान और भाभी जूही परवीन को भी आरोपित किया है। अब तक किशोरी का सुराग नहीं मिला है। कल्याणपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।