Samastipur

नमन तुम्हें ओ खाकी मेरा तूने देश बचाया है…, विद्यापति राजकीय महोत्सव में कवि सम्मेलन आयोजित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- मैथिल कोकिल महाकवि विद्यापति जी की समाधि भूमि पर आयोजित ग्यारहवें विद्यापति राजकीय महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन एसडीओ प्रियंका कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि मैथिल कोकिल महाकवि विद्यापति जी की की रचनाएं हमेशा ही कालजयी व प्रसांगिक बनीं रहेंगी।

विद्यापति जी ने भक्ति, श्रृंगार, देवी दर्शन सहित विभिन्न भाषाओं मसलन मैथिली, संस्कृत व अवहट्ट को एक महत्वपूर्ण आयाम दिया है। जब तक साहित्य रहेगा विद्यापति जी की रचनाएं साहित्यानुरागी लोगों के बीच जीवंत रहेंगे। विद्यापतिधाम रेलवे मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे राष्ट्रीय मंचों के चर्चित वीर रस कवि विजय गिरि बारूद ने अपनी स्वरचित रचनाएं “दिल में ज्वाला, गंगा जल हो, हो प्रेम की परिभाषा आशा,मस्तक ऊंचा करके कहना में विद्यापति बिहारी हूं …जब भगत सिंह के गले को फांसी वाली रस्सी चूमी होगी, घर के सारे रिश्ते भूले,नमन तुम्हें ओ खाकी मेरा तूने देश बचाया है..की प्रस्तुति से लोंगों ने राष्ट्रीयता का भाव जगाया।

साहित्यकार व लेखक डा. सुधीर प्रसाद सिंह सुधीर ने महाकवि विद्यापति जी पर आधारित अपनी स्वरचित रचना चलें चलें विद्यापतिधाम,जन जन करते गौरव गान की प्रस्तुति से महोत्सव में आध्यात्म साहित्य का भाव जगाया। युवा साहित्यकार मिन्टू कुमार झा कि कविता ” उनकी आंखों में चिंगारी देखी है ” कि प्रस्तुति ने उपस्थित श्रोताओं को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। युवा कवियित्री प्रीति प्रियदर्शिनी ने आशाओं का गांव,श्यूम जावेद ने या रब उन्हें अक्ल दे नहीं भूल कर कश्मीर में दखल दे ,ख्यातिलब्ध साहित्यकार व कवि देवनीति राय ने अपनी रचना हे गे मैयो आय हमरा बगिया बनाय दे कोठी में धान छै कूट के पिसाय दे …कविता सुनाकर लोगों को बाग बाग कर दिया।

कवि आलोक मिश्रा की कविता अहां छी शान मिथिला कै, अहां पहचान मिथिला कै, श्रीराम राय ने मैं संत हूं राम जैसा को श्रोताओं ने जमकर प्रशंसा किया। मंसूरचक से आएं कवि कुमार अमरेश ने पड़ोसी पांव ना रख दे हिफाजत कर रहे हैं वो,यहां निश्चिंत सोते जो सियासत कर रहे हैं वो के जरिए राजनीतिक परिदृश्य का वर्णन सुनाया। कवियित्री रंजना लता ने सुनाई जाते-जाते मुझे वो सजा दे गया, दर्द का एक नया सिलसिला दे गया को लोगों ने खूब सराहा।

कवि सत्यसंघ भारद्वाज ने जो सवा लाख से एक लड़े,हम मानव हैं मानवता के ही हित की बातें करते हैं,दुनियाँ की है परवा किसे हम नहीं किसी से डरते हैं…,डा. शैलेंद्र शर्मा त्यागी ने घर से बाहर ताक चोट खाती है बेटियां…गणेश गिरि कवि ने विद्यापति के यहां शिव सेवक बनल मोर… की प्रस्तुति से लोगों को भाव विभोर कर दिया।

कवि सम्मेलन में श्रीराम राय, देवनीति राय,आमित मिश्रा, डा. शैलेन्द्र शर्मा त्यागी, रंजना लता, प्रीती प्रियदर्शनी, राजाराम महतो, सौरव वाचस्पति, मिथिलेश कुमारी, कुशेश्वर प्रसाद सिंह, द्वारिका राय सुबोध, डा .सुधीर प्रसाद सिंह, आनंद मोहन, डा. गगनदेव चौधरी, सुरेश शेनोई आदि कवियों ने मैथिली मगही, मैथिली, बज्र,भोजपुरी, अंगिका आदि में अपनी रचनाओं से वाह वाही लूटी। स्वागत भाषण विद्यापति परिषद के अध्यक्ष गणेश गिरि कवि ने दिया। संचालन विनोद समीर ने किया।

Avinash Roy

Recent Posts

पटना से प्रगति यात्रा के लिए रवाना हुए CM नीतीश, गांधी जी की कर्म भूमि से शुरू होगा कार्यक्रम

सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…

53 मिनट ago

एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की है, बोले पशुपति पारस; बिहार चुनाव में 243 सीट पर लड़ने की तैयारी का ऐलान

हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…

2 घंटे ago

बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी रहेगी रद्द, कई ट्रेनों के मार्ग बदले गये, जानें क्या है कारण…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…

3 घंटे ago

गुजरने वाला है दिसंबर, बिहार में क्यों नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड; मौसम विभाग ने बताया

दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…

4 घंटे ago

समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष व सितार वादक प्रोफेसर जान्हवी मुखर्जी का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…

4 घंटे ago

समस्तीपुर में बढ़ते अपराध से नाराज भाकपा माले ने बिहार सरकार का फूंका पुतला

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…

5 घंटे ago