समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

लक्की ड्रा विजेताओं के बीच साई हीरो ने बांटे उपहार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/उजियारपुर :- मोटरसाइकिल ग्राहकों के बीच अपनी विशिष्ट सेवा के जरिए ग्राहकों के पसंदीदा उजियारपुर महिसारी स्थित साई हीरो में धनतेरस के अवसर पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों को दिपावली हो जाने के बाद स्क्रैच कूपन के तहत उपहार का वितरण किया गया।

साई हीरो एजेंसी परिसर में प्रथम उपहार विजेता हसनपुर के सुनील कुमार को फ्रीज, द्वितीय पुरस्कार विजेता अकहा विशनपुर के शिवम कुमार चौधरी को 32″ LED कलर टीवी का उपहार दे कर सम्मानित किया गया।

मौके पर एजेंसी के संचालक सुनील कुमार बमबम सह संचालक रवि सोनी, सचिन सोनी, सौरव सोनी ने बताया कि सबसे कम कीमत के वादा के साथ कुशल व्यवहार, निरंतर उत्कृष्ट सेवा एवं ग्राहकों के सहयोग एवं विश्वास के बदौलत साई हीरो बहुत कम समय में जिला में सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल बेचने का कीर्तिमान बना चुका हैं। हम आगे और बेहतर करने का विश्वास दिलाते है।

मौके पर डाक्टर मनोज कुमार ,डॉक्टर चंदन कुमार, जितेंद्र कुमार,अमित श्रीवास्तव, एजेंसी के गुलशन कुमार, महिन्द कुमार, छोटे लाल शर्मा, मुकेश कुमार, गोविन्द कुमार अन्नू कुमारी,शाहनवाज़,एवं साई हीरो के सभी कर्मचारी एवम फाइनेंसर टीम सहित सैकड़ो ग्राहक उपस्थित थे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150