बाजार में खूब बिकी लक्ष्मी गणेश जी की मूर्तियां, मिट्टी महंगी होने के कारण अबकी बार पिछले साल के मुकाबले मूर्तियों के दाम अधिक
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- बाजार में दीवाली पर लक्ष्मी गणेश पूजा को ले मूर्तियों की अच्छी खासी बिक्री हुई। दुकानदारों ने बताया कि इस बार मूर्ति खरीदने को ले ग्राहकों में रूचि देखी जा रही है। बताया कि कोरोना काल में मूर्तियों की बिक्री बिल्कुल नगण्य हो गई थी। कारोबार लगभग बंद हो गया था। रोजी-रोटी के लाले पड़ गए थे। लेकिन बाद के वर्षों में धीरे-धीरे मूर्तियों की बिक्री होने लगी।
पिछले साल भी मूर्तियों की बिक्री संतोषप्रद हुई थी। हालांकि ग्राहकों का झुकाव बदलते समय के साथ प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों की तरफ ज्यादा हो गया है। बावजूद इसके मिट्टी से बनी मूर्तियों की कीमत अपेक्षाकृत कम रहने से गरीब एवं सामान्य तबके के लोग मिट्टी से बनी मूर्तियों को खरीद रहे हैं। मिट्टी महंगी हो जाने से अबकी बार पिछले साल के मुकाबले मूर्तियों के दाम भी अधिक रखे गए है।