समस्तीपुर :- धनतेरस की खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ी भीड़ के कारण शुक्रवार को शहर में महाजाम लगा। कोई भी बाजार ऐसा नहीं था जहां जाम नहीं लगा। शहर की सकरी सड़क पर दुकानदारों ने अपनी दुकान का सामान सजा रखा था, वहीं बर्तन और दीपावली की खरीदारी को लेकर लोगों ने सड़कों पर वाहन लगा रखा था। जिससे जिससे जाम की समस्या विकराल बनी रही। शहर में दोपहर से शुरू हुआ जाम का सिलसिला देर शाम तक बना रहा। जिससे बाइक व चार चक्के के हॉर्न की आवाज लगातार गूंजती रही।
दोपहर एक बजे हर इतनी भीड़ उमड़ी गयी थी हर जगह जाम ही जाम था। जाम भी इस कदर था कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। आलम यह रहा कि सामानों को लोग हाथ में ऊपर उठाकर चलते दिखे। कोई साइकिल उठाकर चल रहा था तो कोई हाथों में झाड़ू, बर्तन और अन्य समान। भीड़ से निकलने के लिए हर कोई बेचैन था। शहर में देर रात तक भयंकर जाम की स्थिति बनी रही।
एक चौराहे से दूसरे चौराहे तक का रास्ता आम दिनों में 3 या 4 मिनट में पूरा होता है। धनतेरस पर लोगों को 30 से 40 मिनट लगा। यातायात व्यवस्था का इतना बुरा हाल था कि भोला टॉकीज चौक, काली स्थान, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, गणेश चौक, मगरदही घाट, रामबाबू चौक, स्टेशन रोड, मारवाड़ी बाजार, गोला रोड, गुदरी बाजार, मुलचंद रोड सहित लगभग हर चौक-चौराहों पर भयंकर जाम लगा रहा। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए प्रशासन की ओर से जो पुलिस व होमगार्ड जवान तैनात किए गए थे वो भी बेबस बने रहे।
बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। थानेश्वरनाथ मंदिर से कालीधाम तक रेलवे पुल पर लोग घंटों भर फंसे रहे। इस कारण से बस स्टैंड से लेकर रेलवे कॉलोनी जाने वाले लोगों को भी भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। पुल पर फंसे लोग न तो आगे बढ़ पा रहे थे और नहीं वापस लौटने का कोई उपाय था। सबसे ज्यादा परेशानी परिवार के साथ आने वाले लोगों को हुई।
धनतेरस पर खरीदारी के लिए हजारों लोग बाजार पहुंचे। यहां लोगों ने सड़क किनारे अपने वाहनों को खड़ा कर दिया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के प्रमुख तिराहों व चौराहों पर पुलिस थी, लेकिन वाहनों की भीड़ के सामने लाचार दिखी। वाहन चालकों ने आड़ी-तिरछी गाड़ियां खड़ी दीं, जिन्हें चाहकर भी पुलिस नहीं निकाल पाई। जाम में फंसे हुए ही लोगों ने पुलिस को कोसते जैसे तैसे बढ़ते रहे। हालात ऐसे हो गए कि आजाद चौक से थानेश्वरनाथ मंदिर तक पहुंचने में डेढ़ घंटे लगे। काली मंदिर से स्टेशन चौक तक भी यही हाल रहा। गोल रोड के आसपास भीषण जाम लगा रहा। यहां से आगे निकलते हुए गुदरी बाजार तक भारी जाम लगा रहा। कई स्थानों पर पैदल चलने तक की जगह नहीं बची थी।
धनतेरस पर शुक्रवार को लोगों ने जमकर खरीदारी की। विभिन्न ट्रेडों से मिली जानकारी के मुताबिक धनतेरस के अवसर पर समस्तीपुर जिले भर में तकरीबन 400 करोड़ की खरीदारी हुई। महंगाई के बाबजूद सुबह से देर रात तक दुकानों पर भीड़ उमड़ी रही। दुकानदार तरह-तरह के गिफ्ट और लुभावने ऑफर देकर उपभोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित करते देखे गये। दोपहर बाद दुकानों पर काफी भीड़ बढ़ गयी। खासकर बर्त्तन, आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी। जहां लोगों ने अपनी जरूरत के हिसाब से नये सामानों की खरीददारी की, वहीं दुकानदारों ने भी उपभोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सामानों के साथ तरह-तरह के लुभावने ऑफर और गिफ्ट दिये। ग्राहकों ने भी लाभ लेने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। देर शाम तक दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही थी।
भीड़ के कारण शहर भर में स्थिति दिन भर बनी रही। भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने को शहर में जगह-जगह पर पुलिस की व्यवस्था की गयी थी। दो पहिया वाहन खरीदने के लिए बाईक एजेंसियों भीड़ लगी रही।
जानकारी के मुताबिक सराफा बाजार काफी अच्छा रहा। इधर, शहर के गुदरी बाजार मारवाड़ी बाजार, स्टेशन रोड, गोला रोड में सजी दुकानों पर देर रात तक लोगों ने जमकर खरीददारी की। महिलाओं ने जहां सोने-चांदी के गहने व बर्तन खरीदे, वहीं पुरूषों ने इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों पर एलईडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, होम थिएटर आदि खरीदने में रूचि दिखायी।
चांदी के सिक्कों की मांग को लेकर भी आभूषण विक्रेताओं के दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। बाजार में लक्ष्मी-गणेश की आकृति वाले सिक्के की मांग सर्वाधिक रही। 700 से 1000 रूपये प्रति सिक्के (10 ग्रा.) की दर से यह बाजार में उपलब्ध है। वहीं महारानी विक्टोरिया की आकृति वाले पुराने सिक्के तथा आकृति वाले पुराने सिक्के तथा मुंडा की भी मांग ग्राहकों द्वारा की गयी। दुकानदारों का कहना था कि इस बार भाव में उछाल को लेकर भी ज्वेलरी सेक्टर में ग्राहकों का रुझान अन्य वर्षों की अपेक्षा कम रहा।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…