समस्तीपुर/पटोरी :- उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात हलई ओपी क्षेत्र के वरुणा पुल के निकट ट्रक पर विदेशी शराब के आने की सूचना पर नाकेबंदी की गई। इसी बीच विपरीत दिशा से एक पंजाब नंबर की ट्रक पुलिस की आती दिखाई दी। इसके बाद उत्पाद पुलिस ने उक्त ट्रक को घेर कर रोका व उसकी तलाशी ली।
तलाशी के दौरान ट्रक में भारी मात्रा शराब लदा मिला। इस दौरान ट्रक पर सवार चालक समेत चार लोगों को उत्पाद विभाग की टीम ने हिरासत में ले लिया। ट्रक से कुल 112 कार्टून विदेशी शराब मिला। जिसमें 750 एमएल 34 कार्टून, 375 एमएल 36 कार्टून एवं 180 एमएल का 42 कार्टून, कुल 992 लीटर शराब को जब्त किया गया।
गिरफ्तार कारोबारियों में समस्तीपुर जिला के ही सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग वार्ड संख्या-13 निवासी अनिल पूरी के पुत्र रजनीश कुमार, छपरा जिला के बीबीपुर थाना क्षेत्र के गरखा निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र आलोक कुमार, पंजाब राज्य के चंडीगढ़ डेराबस्सी थाना क्षेत्र के श्रीराम सिंह के पुत्र गुरविंदर सिंह एवं चंडीगढ़ जिला के डेराबस्सी थाना क्षेत्र के पप्पू शर्मा के चालक पुत्र मनीष शर्मा के रूप में की गई है।
इस दौरान पटोरी उत्पाद थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पंजाब से शराब की एक बड़ी खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुये एक टीम गठित कर विदेशी शराब से लदे एक ट्रक को रोककर छापेमारी कर उक्त ट्रक से 112 कार्टून विदेशी शराब को जब्त करते हुए चार कारोबारी को दबोचा गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक पीबी 65/एके 4979 को जब्त कर लिया गया है व सभी आरोपी की मेडिकल जाँच कराकर जेल भेजा जा रहा है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…