समस्तीपुर :- समस्तीपुर स्टेशन के पास भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को विस्फोट हो गया। जिसके कारण यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने वैक्यूम कर ट्रेन को रोक कर बाहर कूदने लगे। वहीं इस घटना में दंपति सहित तीन लोग झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही रेल महकमा में हड़कंप मच गया। वहीं आरपीएफ और जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंच मामले कि जांच की। जबकि विस्फोटक पदार्थ ले जा रहे पिता पुत्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जाता है कि विस्फोट के साथ ही कोच में धुआं भर गया। वहीं बोगी से आग की चिंगारी निकलने लगी। जिसके कारण वहां बैठे बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र के कैदराचक निवासी कामता प्रसाद ठाकुर उनकी पत्नी रानी देवी एवं विस्फोटक पदार्थ ले जा रहे हैं व्यक्ति भी झुलस गया।
मिली जानकारी के अनुसार को ट्रेन संख्या-15553 अप भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस समस्तीपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या-5 से बुधवार को जयनगर के लिए खुली। ट्रेन खुलने के पश्चात समस्तीपुर होम सिग्नल के पास करीब-13.30 बजे ट्रेन के आगे से तीसरा सामान्य कोच मे रखे एक बैग में अचानक विस्फोट हुआ और बैग से चिंगारी निकलने लगी। जिससे कोच में धुआं भर गया। जिसके बाद यात्रियों द्वारा गाड़ी को वैक्यूम कर रोक दिया गया तथा कोच से जला हुआ बैग सामान सहित को रेलवे ट्रेक पर यात्रियों द्वारा भेक दिया गया।
उक्त घटना की सूचना पर रेल पुलिस समस्तीपुर एवं रेलवे सुरक्षा बल सस्तीपुर के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की गयी। वही जाॅच के क्रम में घटनास्थल पर एक लैगेज बैग, मसरफी कपड़ा, 500 सौ रूपया, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, बिजली का बोर्ड सभी अधजला हुआ बरामद किया गया। जिससे बारूद जैसी गंद आ रही थी। रेल डीएसपी नवीन कुमार ने बताया कि रेल थाना, दरभंगा पुलिस द्वारा बैग वाले व्यक्ति अरबिन्द मंडल को पुत्र सहित गिरफ्तार किया गया है। जिसे समस्तीपुर लेकर पूछताछ की जा रही है।
एफएसएल की टीम को बुलायी गयी है। एफएसएल टीम के द्वारा भी जांच की जाएगी। इधर, डीएसपी ने बताया कि आरोपी यात्री के पास से दिल्ली से बरौनी एवं बरौनी से सकरी का ट्रेन टिकट पाया गया। पकड़ाए व्यक्ति अरबिन्द मंडल के हाथ में भी हल्का जख्म पाया गया। पूछ-ताछ में बताये कि करीब 250 ग्राम बारूद पटाखे के लिए दिल्ली से ला रहे थे। आग लगने की घटना में एक महिला यात्री को हल्का जख्म आया, जिसका प्राथमिक उपचार कराया गया।
इधर समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक यात्री के बैग में धुआं निकला जिसके कारण दो यात्री को हल्का जख्म आया है। यात्रियों ने वैक्यूम कर समस्तीपुर यार्ड में ट्रेन को रोक दी और धुआं उठने वाले बैग को बाहर फेंक दिया। इस मामले में आरपीएफ व जीआरपी ने पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। डीआरएम ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के द्वारा दिल्ली से ढाई सौ ग्राम गन पाउडर बैग में बांधकर लाया जा रहा था। इसी दौरान यह घटना घटी है। यात्री के पास समस्तीपुर से बरौनी एवं बरौनी से सकरी का टिकट भी मिला है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…
बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…