समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

होली मिशन हाई स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने दिया कलात्मक प्रतिभा का परिचय

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- शहर के मोहनपुर रोड स्थित होली मिशन हाई स्कूल के विशाल प्रांगण में दीपावली के पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्ग दर्शन में गगन भेदी आतिशबाजियों, कैंडल निर्माण एवं अद्भुत रंगोलियों का प्रदर्शन कर अपनी अनुपम कलात्मक प्रतिभा का परिचय देकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। वर्ग तृतीय से लेकर दशम् तक के छात्र-छात्राओं ने पहले विस्फोट आतिशबाजी कर पूरे विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उत्साह और जोश से उमंगित कर असीम आनन्द के वातावरण से खुशियों की समा बाँध दी।

IMG 20231106 WA0030

प्रेप से वर्ग द्वितीय तक के बच्चे-बच्चियों ने कैंडल निर्माण का जो सुन्दर और आकर्षक तोहफा प्रस्तुत किया तथा उसकी प्रस्तुती में जो आनन्द और उत्साह का दिग्दर्शन कराये, वो काबिले तारीफ थी। अंत में वर्ग तृतीय से लेकर दशम् तक के छात्राओं ने रंगोलियों का अद्भुत नमूना प्रस्तुत की, शिक्षक-शिक्षिकाओं की न्यायिक समूह ने उसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।

इस खुशी के माहोल में प्रारंभ से लेकर अंत तक संस्था की सचिव विभा देवी, प्राचार्य अमृत रंजन एवं विद्यालय के सभी विभागों एवं प्रभागों के शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किये। मौके पर प्राचार्य अमृत रंजन ने बच्चों के इस अद्भुत कलात्मक प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन सारे कार्यक्रमों के प्रदर्शन में बच्चे-बच्चियों ने जो अनुशासनान्तर्गत अपनी उत्साह और कलात्मक प्रतिभा का परिचय देकर 2023 की दीपावली को यादगार बना दिया है। साथ ही उन्होंने बच्चे-बच्चियों के सारे कार्यक्रम में शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों के सहयोग के प्रति आभार प्रकट कर सबों को मिठाइयों का पैकेट वितरित करवाकर दीपावली की शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दी।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150