समस्तीपुर :- मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित बालिका गृह कांड की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘भक्षक’ की शूटिंग खत्म होने के बाद यह फिल्म इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स Netflix पर रिलीज होने वाली है। शाहरुख खान की प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित ‘भक्षक’ ने इस फिल्म के रिलीज को लेकर जानकारी दी है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर हैं जो एक पत्रकार की भूमिका में रहेगी।
मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित बालिका गृह कांड की सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म समस्तीपुर के रोसड़ा के रहने वाले संतोष सिंह पर ही फिल्माया गया है। बालिका गृह कांड का उद्भेदन कशिश न्यूज के तत्कालीन मुख्य संपादक संतोष सिंह ने ही उस समय सबसे पहले किया था। इसके बाद सभी चैनलों ने इसे प्रमुखता से दिखाया। मामले का खुलासा करने के लिये संतोष सिंह ने काफी महीनों तक मेहनत कर व सबूत जुटा कर खुलासा किया था।
मामला खुलासा होने के बाद जांच के घेरे में आए सरकार के एक मंत्री को पद भी गंवानी पड़ी थी। मुजफ्फरपुर की इस घटना से पटना-दिल्ली तक में सनसनी फैल गई थी। न सिर्फ विधानसभा बल्कि संसद तक में भी यह मामला गूंजा। कांड में मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर समेत 20 आरोपित चार्जशीटेड हैं। मुजफ्फरपुर की तत्कालीन एसएसपी हरप्रीत कौर ने केस में अहम भूमिका निभाई थी।
‘भक्षक’ फिल्म में संतोष सिंह की भूमिका पहले शाहरुख खान करने वाले थे। इस दौरान कोविड आ गया था, फिर अन्य बड़ी बजट की फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ की शुटिंग शुरू हो गई तो शाहरुख की प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म में पुरूष की जगह महिला पत्रकार की भूमिका में बदलते हुए भूमि पेडनेकर को फिल्म में लिया। फिल्म शुरू होने से पहले संतोष सिंह और बालिका गृह कांड पर किये गये उनकी खबरों के बारे में भी कुछ देर दिखाया जाएगा। सत्य घटना पर आधारित फिल्म के बारे में जानने के लिये प्रोडक्शन हाउस ने संतोष सिंह को मुंबई बुला इससे जुड़ी हर जानकारी ली थी।
बता दें कि संतोष सिंह रोसड़ा में अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत करते हुए पटना तक का सफर तय कर कशिश न्यूज के संपादक तक बनें। अब वह टेलीविजन की पत्रकारिता छोड़ ‘टाइम्स ऑफ स्वराज’ नाम से सोशल मीडिया पर चैनल बना स्वतंत्रत पत्रकारिता कर रहे हैं।
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया की यह एक ऐसी फिल्म है, जो हमेशा मेरे दिल के बेहद करीब रहेगी और इसकी कहानी ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए। न्याय के लिए लड़ने के लिए महिलाओं के एक साथ आने की जबदस्त कहानी को आपके सामने लाकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। पुलकित द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ एक्टर संजय मिश्रा भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।
बिहार के ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- राज्य सरकार के आदेशानुसार कृषि विभाग…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अभी धूप के बावजूद हाड़ कंपाने…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- सूकर पालन को प्रोत्साहित करने और…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सियासी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/हलई :- हलई थाना की पुलिस ने आर्म्स…