Samastipur

समस्तीपुर के रहने वाले पत्रकार संतोष सिंह पर फिल्माया गया है ‘भक्षक’, शाहरुख खान की बैनर ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ इसी महीने करेगी रिलीज

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर :- मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित बालिका गृह कांड की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘भक्षक’ की शूटिंग खत्म होने के बाद यह फिल्म इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स Netflix पर रिलीज होने वाली है। शाहरुख खान की प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित ‘भक्षक’ ने इस फिल्म के रिलीज को लेकर जानकारी दी है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर हैं जो एक पत्रकार की भूमिका में रहेगी।

मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित बालिका गृह कांड की सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म समस्तीपुर के रोसड़ा के रहने वाले संतोष सिंह पर ही फिल्माया गया है। बालिका गृह कांड का उद्भेदन कशिश न्यूज के तत्कालीन मुख्य संपादक संतोष सिंह ने ही उस समय सबसे पहले किया था। इसके बाद सभी चैनलों ने इसे प्रमुखता से दिखाया। मामले का खुलासा करने के लिये संतोष सिंह ने काफी महीनों तक मेहनत कर व सबूत जुटा कर खुलासा किया था।

मामला खुलासा होने के बाद जांच के घेरे में आए सरकार के एक मंत्री को पद भी गंवानी पड़ी थी। मुजफ्फरपुर की इस घटना से पटना-दिल्ली तक में सनसनी फैल गई थी। न सिर्फ विधानसभा बल्कि संसद तक में भी यह मामला गूंजा। कांड में मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर समेत 20 आरोपित चार्जशीटेड हैं। मुजफ्फरपुर की तत्कालीन एसएसपी हरप्रीत कौर ने केस में अहम भूमिका निभाई थी।

पहले शाहरूख खान करने वाले थे पत्रकार की भूमिका :

‘भक्षक’ फिल्म में संतोष सिंह की भूमिका पहले शाहरुख खान करने वाले थे। इस दौरान कोविड आ गया था, फिर अन्य बड़ी बजट की फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ की शुटिंग शुरू हो गई तो शाहरुख की प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म में पुरूष की जगह महिला पत्रकार की भूमिका में बदलते हुए भूमि पेडनेकर को फिल्म में लिया। फिल्म शुरू होने से पहले संतोष सिंह और बालिका गृह कांड पर किये गये उनकी खबरों के बारे में भी कुछ देर दिखाया जाएगा। सत्य घटना पर आधारित फिल्म के बारे में जानने के लिये प्रोडक्शन हाउस ने संतोष सिंह को मुंबई बुला इससे जुड़ी हर जानकारी ली थी।

बता दें कि संतोष सिंह रोसड़ा में अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत करते हुए पटना तक का सफर तय कर कशिश न्यूज के संपादक तक बनें। अब वह टेलीविजन की पत्रकारिता छोड़ ‘टाइम्स ऑफ स्वराज’ नाम से सोशल मीडिया पर चैनल बना स्वतंत्रत पत्रकारिता कर रहे हैं।

भूमि पेडनेकर ने कहा- दिल के करीब रहेगी भक्षक

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया की यह एक ऐसी फिल्म है, जो हमेशा मेरे दिल के बेहद करीब रहेगी और इसकी कहानी ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए। न्याय के लिए लड़ने के लिए महिलाओं के एक साथ आने की जबदस्त कहानी को आपके सामने लाकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। पुलकित द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ एक्टर संजय मिश्रा भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।

Avinash Roy

Recent Posts

2020 में पीक हो गया, अब नीचे ही जाएंगे; तेजस्वी के अलविदा यात्रा बयान पर संजय झा का पलटवार, बता दी औकात?

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…

7 घंटे ago

इस पद के लिए BPSC को नहीं मिला एक भी योग्य उम्मीदवार, वापस लेनी पड़ी वैकेंसी

बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…

7 घंटे ago

एनडीए में कोई भ्रम नहीं, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बोले- आगे भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा

NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…

9 घंटे ago

अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, RJD विधायक मुकेश रौशन की फिसली जुबान

RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…

13 घंटे ago

डबल म’र्डर कांड के दौरान एक मात्र जिंदा बचे प्रॉपर्टी डीलर के मित्र सुधीर मधान को ले गयी पुलिस, पूछताछ जारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…

13 घंटे ago

समस्तीपुर में प्रोपर्टी डीलिंग के कारोबार में र’क्तरंजित का रहा है इतिहास, ढाई वर्ष पहले भी हुई थी गुड्डू सिंह की ह’त्या

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…

14 घंटे ago