समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव में शराब के नशे में हंगामा करने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर जख्मी कर दिया। घटना बुधवार की रात की बताई गई है। इस घटना में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी, वहीं चार पुलिस जवान चोटिल हो गये। मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस द्वारा महिला समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं नशे की हालत में हंगामा कर रहे शख्स की पहचान दिलीप कुमार के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार हिरासत में लिये गये लोगों की पहचान पिंकू ठाकुर एवं फूलो देवी के रूप में की गई है। इसको लेकर पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने समस्तीपुर टाउन मीडिया को बताया कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में बुधवार की देर शाम शराब के नशे में एक व्यक्ति द्वारा हंगामा करने की सूचना पर पुलिस टीम गांव में पहुंची थी। इस दौरान नशे में धुत्त होकर हंगामा कर रहे युवक को पुलिस द्वारा जब पकड़कर गाड़ी में बैठाया जा रहा था तभी कुछ लोगों ने हंगामा करने के साथ पुलिस की गाड़ी पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। इससे गाड़ी का शीशा टूटने के साथ उसमें सवार चार जवान चोटिल हो गये।
वहीं दूसरी ओर पुलिस पर हमला करने, गाड़ी क्षतिग्रस्त करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में कल्याणपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें 11 नामजद व 25 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। नामजद लोगों में दिलीप कुमार, फूलो देवी, पिंकू ठाकुर, अनिल पासवान, महेश दास एवं सोनू दास आदि शामिल हैं। घायलों में एएसआई हरेंद्र तिवारी, सिपाही निरंजन कुमार, प्रभात कुमार, हिमेश कुमार एवं चालक अखलाक शामिल है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…