बाइक और स्कार्पियो के बीच सीधी टक्कर में एक की मौत और दो जख्मी, बहन के यहां से छठ का प्रसाद देकर लौट रहा था घर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के NH-28 भट्टी चौक के पास बुधवार को बाइक और स्कॉर्पियो के बीच हुई सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका मित्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उधर इस घटना में भाग रहा है स्कार्पियो चालक का वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे करीब 10 फीट गड्ढे में पलट गई। जिससे स्कॉर्पियो का चालक भी जख्मी हो गया।
जख्मी का उपचार नेशनल हाइवे किनारे स्थित एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। मृतक की पहचान जिले के घटहो थाना क्षेत्र के मूसापुर गांव निवासी रामनाथ महतो के 22 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार महतो के रूप में की गई है। जबकि जख्मी उसके मित्र की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ गांव के अभिषेक कुमार के रूप में की गई है। वहीं स्कार्पियो चालक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदस्य अस्पताल भेज दिया है।
घटना के संबंध में मृतक के भाई सुरेश कुमार महतो ने बताया कि उनका भाई अपने मित्र अभिषेक के साथ छठ का प्रसाद देने के लिए बहन के यहां मुजफ्फरपुर गया हुआ था। इसके बाद बुधवार को वह बाइक से वापस घटहो लौट रहा था। इसी दौरान NH-28 भट्टी चौक के पास सामने से आ रही स्कार्पियो ने उसे ठोकर मार दी। इस दौरान स्कॉर्पियो भी सड़क किनारे गड्ढा में पलट गया। जिससे मौके पर ही उसके भाई प्रदीप की मौत हो गई, जबकि अभिषेक और स्कार्पियो चालक जख्मी हो गया।