समस्तीपुर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी ने 5 राज्यों में हुए चुनाव को लेकर कहा- सभी राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस बनायेगी सरकार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : तेलंगाना सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव संपन्न हो गए हैं। विधानसभा के लिए हुए चुनाव के बाद कांग्रेस काफ़ी उत्साहित है। तेलंगाना सहित मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और राजस्थान में हुए चुनाव को लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि तेलंगाना में आज विधानसभा के लिए चुनाव हो रहे है।
जबकि तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में चुनाव सम्पन्न हो चुके है। इन सभी राज्यों में मैं चुनाव प्रचार में रहा हूँ। आगामी तीन दिसम्बर को आने वाले चुनाव के नतीजे में कांग्रेस पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। ये विधान सभा के चुनाव नही है बल्कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी बीजेपी पार्टी इंडिया एलाइंस बनने के बाद बौखलाई हुई है। इसलिए भाजपा परेशान है।
वहीं पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा सीएए लागू करने वाले बयान पर कहा कि एक ऐसा कानून जिनकी न तो आवश्यकता है और न भारत जैसे बड़े देश मे जरूरत है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मद्दे नही है। विकास के नाम पर गिनाने के लिए जुमले है। इसलिए भाजपा समय समय पर इस तरह के बयान देकर ध्यान भटकाने की कोशिश करती है।
बाइट :