समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  

समस्तीपुर :- शहर के ताजपुर रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शिव शक्ति भवन में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका दीप प्रज्ज्वलन द्वारा विधिवत् उद्घाटन डीआरएम विनय श्रीवास्तव, एसडीओ दिलीप कुमार, एवीएन निदेशक केके सिंह और माउंट आबू से पधारे अभियान के विशेषज्ञ वक्ता बीके राजीव धवन ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशेषज्ञ वक्ता बीके राजीव धवन ने कहा कि ज्यादातर लोग कम उम्र में ही नशे का सेवन इसलिए शुरू कर देते हैं क्योंकि उन्हें प्यार कम मिलता है। इसलिए स्वयं से प्यार करना सीखें और प्रतिदिन सुबह अपनी हौसला अफजई करें। इसके लिए स्वयं को शाबाशी देते हुए ऐसा विचार करें कि “मुझसे ही यह जहान है, मैं नहीं तो जहान नहीं। मुझे परमात्मा ने विशेष कार्य के लिए चुना है। स्वयं भगवान मेरा साथी है।” ऐसा समझने से सदा आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। जैसे किसी बड़े पद पर आसीन व्यक्ति के बच्चे को नशा रहता है कि मैं किसका बच्चा हूं! सदा इस नशे में रहें कि मैं ईश्वर की संतान हूं तो किसी भी प्रकार के बुरे नशे से बचे रहेंगे।

समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा किया जा रहा इस प्रकार का आयोजन लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करेगा। एसडीओ दिलीप कुमार ने इस अभियान के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियान आज की आवश्यकता है। ब्रह्माकुमारीज़ इसे भली-भांति कर रही है।

इस दौरान बीके कृष्ण भाई ने कार्यक्रम का संचालन किया। सविता बहन ने सभी का स्वागत किया। बच्चों सहित सभी उपस्थित लोगों ने बड़ी ही हंसी-खुशी के माहौल में जीवनपर्यंत नशा मुक्त रहने का संकल्प लिया और इसके गुर भी सीखे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीमेन्स कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. निकिता सिंह, स्वयंसेवक प्रिया, रवि, कुमकुम, अनामिका, अंजनी, शिल्पा, पंखुड़ी इत्यादि; बीआरबी कॉलेज इकाई की स्वयंसेवक सिमरण भार्गव, नवीन, गौरव, सोनू; आरएनएआर कॉलेज इकाई के स्वयंसेवक एवं आदर्श विद्या निकेतन के 100 से अधिक छात्र-छात्राएं भी शामिल रहे। इसके अलावा प्रमुख व्यवसायी सतीश चांदना, डॉ. पंकज कुमार, ओम प्रकाश भाई, निर्दोष भाई, विनय भाई, राकेश भाई आदि शामिल रहे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150