26 नवंबर को समस्तीपुर मंडल समेत इन स्टेशनों पर होगा PM के ‘मन की बात’ का 107वां एपिसोड का प्रसारण
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ के 107 वें एपीसोड का दिनांक 26 नवंबर 2023 को 11.00 बजे दिन में प्रसारण किया जायेगा। इसका पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के स्टेशनों पर ऑडियो व वीडियो के माध्यम से प्रसारण की व्यवस्था की गयी है। सभी स्टेशनों पर मन की बात के प्रसारण को लेकर तैयारी की जा रही है। ताकि स्टेशनों पर आने वाले यात्री भी मन की बात सुन सकें।
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के स्टेशनों पर ऑडियो व वीडियो के माध्यम से प्रसारण की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही पटना जंक्शन, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा स्टेशनों पर मन की बात के 107 वें एपीसोड के प्रसारण को सुनने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कई अतिथिगण उपस्थित रहेंगे।