Samastipur

श्रम विभाग की योजनाओं के नौ मानकों पर हुए चयन में समस्तीपुर तीसरे पायदान पर, मधुबनी अव्वल और नालंदा सबसे नीचे

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

राज्य भर में श्रम संसाधन विभाग ने जिलों की रैंकिंग जारी की है. इसमें विभागीय योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने में मधुबनी अव्वल है. दूसरे नंबर पर दरभंगा और तीसरे नंबर पर समस्तीपुर है. वहीं, नालंदा सबसे निचले पायदान पर है. विभाग की ओर पिछले तीन माह से जिलों की मासिक रैंकिंग बनायी जा रही है, लेकिन, पहली बार अक्तूबर में रैंकिंग को पब्लिक डाेमेन में डाला गया है. अब विभाग ने निर्णय लिया है कि लगातार जिस जिले की रैंकिंग खराब होगी, उस जिले के श्रम अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा और स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होगा, तो कार्रवाई होगी.

रैंकिंग में जिलों को इस तरह से अंक दिया जायेगा

अधिकारियों के मुताबिक बाल श्रम से संबंधित गतिविधियों के लिए 10 अंक तय हुआ है. विमुक्त बाल श्रमिकों के पुनस्र्थपन के लिए पांच अंक, भवन निर्माण से संबंधित गतिविधियों के लिए 15 अंक, भवन निर्माण से संबंधित सभी मजदूरों के कार्य ऑनलाइन निबटाने के लिए 15 अंक, कर वसूली के लिए 10 अंक, जबकि असंगठित क्षेत्र के कामगारों से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 10 अंक मिलेगा. प्रवासी कामगारों के लिए पांच अंक, श्रम प्रवर्तन कार्यालय पर निगरानी के लिए 10 अंक, लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन करने के लिए 20 अंक तय किया गया है.

इस कारण से हो रही है रैंकिंग

सरकार के कई विभागों की ओर से हर महीने अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा के लिए रैंकिंग की जा रही है. उसी तर्ज पर श्रम संसाधन विभाग ने भी रैंकिंग शुरू की है. विभाग न केवल श्रम योजनाओं बल्कि नियोजन के लिए भी अलग से रैंकिंग कर रहा है. उसकी रिपोर्ट अलग से प्रकाशित होती है. अधिकारियों के अनुसार रैंकिंग के आधार पर काम में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी. वहीं, भविष्य में जब अधिकारियों की फील्ड पोस्टिंग होगी तब काम को ही आधार माना जायेगा. काम के आधार पर पोस्टिंग होने से पैरवी की संभावना खत्महो जायेगी.

जिलों की रैंकिंग

रैंकिंग के मुताबिक मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, भभुआ, शेखपुरा, पूर्णिया, सारण, जमुई, बेगूसराय, औरंगाबाद, बक्सर, खगड़िया, पूर्वी चम्पारण, शिवहर, अरवल, वैशाली, रोहतास, किशनगंज, मुंगेर, सीवान, जहानाबाद, नवादा, अररिया, सुपौल, पश्चिम चंपारण, कटिहार, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, गया, सहरसा, पटना, भागलपुर, भोजपुर, लखीसराय, बांका और नालंदा.

Avinash Roy

Recent Posts

बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी रहेगी रद्द, कई ट्रेनों के मार्ग बदले गये, जानें क्या है कारण…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…

50 मिनट ago

गुजरने वाला है दिसंबर, बिहार में क्यों नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड; मौसम विभाग ने बताया

दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…

1 घंटा ago

समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष व सितार वादक प्रोफेसर जान्हवी मुखर्जी का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…

1 घंटा ago

समस्तीपुर में बढ़ते अपराध से नाराज भाकपा माले ने बिहार सरकार का फूंका पुतला

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…

2 घंटे ago

बिहार के राजगीर में महिला कबड्डी विश्व कप, इन 14 देशों के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…

2 घंटे ago

2020 में पीक हो गया, अब नीचे ही जाएंगे; तेजस्वी के अलविदा यात्रा बयान पर संजय झा का पलटवार, बता दी औकात?

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…

16 घंटे ago